Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केदारनाथ यात्रा के लिए समय में ढील, ज्‍यादा लोग कर सकेंगे दर्शन

    केदारनाथ में बाबा के दर्शन को तीर्थयात्रियों की भीड़ उमड़ रही है। इसको देखते हुए पु‍लिस-प्रशासन ने ऐसी रणनीति तय की है, जिससे अधिक-अधिक तीर्थयात्री बाबा के दर्शन कर सके। इसके लिए यात्रा का समय सुबह-शाम बढ़ा दिया गया है।

    By sunil negiEdited By: Updated: Sun, 22 May 2016 11:51 AM (IST)

    रुद्रप्रयाग (जएनएन)। केदारधाम जाने के लिए सोनप्रयाग व गौरीकुंड में लगातार बढ़ रही यात्रियों की भीड़ ने पुलिस-प्रशासन की नींद उड़ा दी है। इसे देखते हुए अब ऐसी रणनीति तैयार की जा रही है, जिससे ज्यादा से ज्यादा यात्री बाबा के दर्शन कर सकें। इसी क्रम में सुबह-शाम यात्रा का समय भी बढ़ा दिया गया है।
    पुलिस अधीक्षक प्रह्लाद नारायण मीणा ने बताया कि यात्रियों की संख्या में लगातार भारी बढ़ोत्तरी हो रही है। ऐसे में जरूरी हो गया है कि यात्रा को व्यवस्थित किया जाए। पुलिस-प्रशासन की कोशिश है कि अधिक से अधिक यात्री दर्शन कर उसी दिन गौरीकुंड लौट आएं। बताया कि इस प्रयास में काफी हद तक सफलता भी मिली है और रोजाना दो हजार यात्री बाबा के दर्शन कर उसी दिन वापस गौरीकुंड लौट जा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें:-चारधाम में चरम पर आस्था का खुमार, श्रद्धालुओं से पटे बदरी-केदार
    मीणा ने बताया कि इसके लिए समय सारणी में ढील दी गई है। देर शाम भी पुलिस व एनडीआरएफ के सहयोग से यात्रियों को गौरीकुंड पहुंचाया जा रहा है। इसी तरह सुबह भी तय समय से पहले ही यात्रियों को केदारनाथ जाने की अनुमति दी जा रही है, ताकि वापस लौटने के लिए उन्हें पर्याप्त समय मिल जाए।
    एसपी ने बताया कि वर्तमान में सात हजार से अधिक यात्री रोजाना केदारनाथ पहुंच रहे हैं। इनमें दो हजार वे यात्री भी हैं, जो हेलीकॉप्टर से दर्शनों को जा रहे हैं। जबकि, दो हजार पैदल यात्री केदारनाथ दर्शन कर उसी दिन वापस गौरीकुंड लौट रहे हैं। लगभग तीन हजार यात्री रात्रि विश्राम के लिए केदारनाथ में रुक रहे हैं। बताया कि पुलिस की ओर से धाम में यात्रियों के लिए भोजन व रहने की निशुल्क व्यवस्था की गई है। यात्रियों के सहयोग को पुलिस से जो भी बन पड़ रहा है, किया जा रहा है।

    पढ़ें:- बदरीनाथ यात्रा पर रहेगी तीसरी आंख की नजर

    हवाई कंपनियों की अभद्रता पर सख्त कार्रवाई
    पुलिस अधीक्षक प्रह्लाद नारायण मीणा ने स्पष्ट किया कि यदि हवाई कंपनियों ने यात्रियों से किसी भी तरह अभद्रता की तो संबंधित कंपनी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। हालांकि, अब तक ऐसी कोई लिखित शिकायत नहीं आई है। कहा कि यात्रियों से अच्छा व्यवहार होना जरूरी है।

    पढ़ें:-भगवान विष्णु भी हैं इनके कर्जदार..., जानने के लिए पढ़ें खबर