Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बदरीनाथ यात्रा पर रहेगी तीसरी आंख की नजर

    चमोली जिले में आने वाले बदरीनाथ हाईवे पर आवाजाही करने वाले अब सीसीटीवी कैमरों की नजर में रहेंगे। चमोली के पुलिस कप्तान ने पुलिस मुख्यालय को गौचर से बदरीनाथ तक प्रमुख यात्रा पडावों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की योजना बनाई है।

    By sunil negiEdited By: Updated: Sun, 15 May 2016 10:41 AM (IST)

    गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले में आने वाले बदरीनाथ हाईवे पर आवाजाही करने वाले अब सीसीटीवी कैमरों की नजर में रहेंगे। चमोली के पुलिस कप्तान ने पुलिस मुख्यालय को गौचर से बदरीनाथ तक प्रमुख यात्रा पडावों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की योजना बनाई है। इन सीसीटीवी कैमरों को पुलिस चौकी से जोड़कर यात्री सुरक्षा पर नजर रखी जाएगी।
    तीर्थाटन एवं पर्यटन के लिए प्रतिवर्ष देश-विदेश से लाखों लोग चमोली जिले के विभिन्न धार्मिक एवं पर्यटक स्थलों पर पहुंचते हैं। इनकी सुरक्षा के लिए बदरीनाथ हाईवे के प्रमुख पड़ावों पर पुलिस चौकियां स्थापित की गई हैं। लेकिन, यात्रियों का दबाव बढऩे पर यह व्यवस्था नाकाफी साबित होती है। इसी को देखते हुए अब जिला पुलिस बदरीनाथ हाईवे पर सीसीटीवी कैमरों के जरिए पहरा देने की रणनीति बना रही है। इसके तहत यात्रा मार्ग के मुख्य पड़ावों पर पुलिस चैक पोस्ट के सामने सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। इन कैमरों में हाईवे पर आवाजाही करने वाले हर वाहन का रेकॉर्ड दर्ज होगा। कैमरे पुलिस कंट्रोल रूम से जुड़े होंगे, ताकि थाना-चौकी का जिम्मेदार अधिकारी हाईवे की गतिविधियों पर नजर रख सके।
    चमोली पुलिस की ओर से इस संबंध में कार्ययोजना बनाकर पुलिस मुख्यालय को भेजी है। पुलिस का तर्क है कि इससे एक ओर जहां हाईवे की गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी, वहीं यात्री व पर्यटकों की सुरक्षा में भी यह प्रयोग कारगर सिद्ध होगा। इसके अलावा इससे असामाजिक तत्वों पर भी नकेल कसी जा सकेगी।

    यहां लगने हैं सीसीटीवी कैमरे
    गौचर, कर्णप्रयाग, चमोली, पीपलकोटी, जोशीमठ, गोविंदघाट, पांडुकेश्वर व बदरीनाथ धाम।

    बदरीनाथ में पहले से ही लगे हैं कैमरे
    श्री बदरीनाथ मंदिर में सिंहद्वार से लेकर परिक्रमा स्थल व दर्शन दीर्घा में पहले से ही सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं। इन कैमरों की मदद से कई बार असामाजिक तत्वों को चिह्नित करने में काफी मदद मिली है।

    'बदरीनाथ यात्रा के प्रमुख पड़ावों पर सीसीटीवी कैमरे लगाकर हाईवे पर नजर रखने की कार्ययोजना पुलिस मुख्यालय भेजी गई है। योजना स्वीकृत होने पर इस बार ही कैमरे लगा दिए जाएंगे। यह यात्री सुरक्षा के लिए उठाया गया कदम है।'
    -प्रीति प्रियदर्शनी, पुलिस अधीक्षक, चमोली

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें:-उत्तराखंड पर 18 मई को दिल्ली में मंथन