डेंगू के मुद्दे पर निशंक ने प्रदेश सरकार को घेरा
र्व मुख्यमंत्री व हरिद्वार सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने डेंगू के बढ़ते प्रकोप पर नियंत्रण न कर पाने पर राज्य की कांग्रेस सरकार को आड़े हाथ लिया।
देहरादून, [राज्य ब्यूरो]: पूर्व मुख्यमंत्री व हरिद्वार सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने डेंगू के बढ़ते प्रकोप पर नियंत्रण न कर पाने पर राज्य की कांग्रेस सरकार को आड़े हाथ लिया। उन्होंने कहा कि डेंगू का प्रकोप झेल रही जनता की बजाय अपनी सरकार व संगठन के झगड़ों की चिंता राज्य सरकार की प्राथमिकता बन गई है।
एक बयान में डॉ. निशंक ने कहा कि प्रदेश में डेंगू के बढ़ते प्रकोप के बावजूद जिस तरह पूरा सरकारी तंत्र सोया हुआ है। इससे गरीबों का उपचार भी अब भगवान भरोसे है। राज्य सरकार न अपने अस्पतालों में डेंगू पीडि़तों को उपचार दे पा रही है और न प्राईवेट अस्पतालों की लूट पर नियंत्रण रख पा रही है।
पढ़ें-उत्तराखंडः कांग्रेस में फिर सेंधमारी कराने की कमान इन दिग्गजों के हाथों में
उन्होंने कहा कि आपदा से भी खतरनाक स्थिति के कारण गरीब लोग परेशान हैं। उन्होंने कहा कि प्लेटलेट्स खुलेआम ऊंचे दामों पर बिक रही हैं। एक यूनिट प्लेटलेट्स के लगभग दस हजार रुपये वसूले जा रहे हैं, जबकि उसकी कीमत मात्र 1200 से 2000 रुपये के बीच है।
पढ़ें-उत्तराखंड: पूर्व मंत्री हरक सिंह की पत्नी समेत दो कांग्रेस नेत्री पार्टी से बर्खास्त
उन्होंने सरकार से तत्काल सेक्टरवार टीमें गठित कर इस बीमारी पर नियंत्रण करने की मांग की। सघन फॉगिंग व कैंप लगाकर जागरूकता अभियान चलाने की भी मांग की।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।