Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डेंगू के मुद्दे पर निशंक ने प्रदेश सरकार को घेरा

    By BhanuEdited By:
    Updated: Mon, 12 Sep 2016 11:43 AM (IST)

    र्व मुख्यमंत्री व हरिद्वार सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने डेंगू के बढ़ते प्रकोप पर नियंत्रण न कर पाने पर राज्य की कांग्रेस सरकार को आड़े हाथ लिया।

    देहरादून, [राज्य ब्यूरो]: पूर्व मुख्यमंत्री व हरिद्वार सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने डेंगू के बढ़ते प्रकोप पर नियंत्रण न कर पाने पर राज्य की कांग्रेस सरकार को आड़े हाथ लिया। उन्होंने कहा कि डेंगू का प्रकोप झेल रही जनता की बजाय अपनी सरकार व संगठन के झगड़ों की चिंता राज्य सरकार की प्राथमिकता बन गई है।
    एक बयान में डॉ. निशंक ने कहा कि प्रदेश में डेंगू के बढ़ते प्रकोप के बावजूद जिस तरह पूरा सरकारी तंत्र सोया हुआ है। इससे गरीबों का उपचार भी अब भगवान भरोसे है। राज्य सरकार न अपने अस्पतालों में डेंगू पीडि़तों को उपचार दे पा रही है और न प्राईवेट अस्पतालों की लूट पर नियंत्रण रख पा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें-उत्तराखंडः कांग्रेस में फिर सेंधमारी कराने की कमान इन दिग्गजों के हाथों में
    उन्होंने कहा कि आपदा से भी खतरनाक स्थिति के कारण गरीब लोग परेशान हैं। उन्होंने कहा कि प्लेटलेट्स खुलेआम ऊंचे दामों पर बिक रही हैं। एक यूनिट प्लेटलेट्स के लगभग दस हजार रुपये वसूले जा रहे हैं, जबकि उसकी कीमत मात्र 1200 से 2000 रुपये के बीच है।

    पढ़ें-उत्तराखंड: पूर्व मंत्री हरक सिंह की पत्नी समेत दो कांग्रेस नेत्री पार्टी से बर्खास्त
    उन्होंने सरकार से तत्काल सेक्टरवार टीमें गठित कर इस बीमारी पर नियंत्रण करने की मांग की। सघन फॉगिंग व कैंप लगाकर जागरूकता अभियान चलाने की भी मांग की।

    पढ़ें: आगामी चुनाव में फिर से लहराएगा कांग्रेस का परचमः हरीश रावत

    पढ़ें: भ्रष्टाचार का पर्याय बनी मेरा गांव मेरी सड़क योजना

    पढ़ें: 2019 में राजनीति से संन्यास लेंगे भगत सिंह कोश्यारी

    पढ़ें-सीएम का सिर्फ एक ही काम, केंद्र को दोष देनाः अजय भट्ट