Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तराखंड में 20 जून को पहुंचेगा मानसून, बारिश रहेगी जारी

    By BhanuEdited By:
    Updated: Mon, 12 Jun 2017 08:39 PM (IST)

    उत्तराखंड में 20 जून को मानसून के आगमन की संभावना जताई जा रही है। इससे पहले भी बौछारें राज्य को भिगोती रहेंगी। खासकर, चारधाम में बारिश का क्रम जारी रहेगा।

    उत्तराखंड में 20 जून को पहुंचेगा मानसून, बारिश रहेगी जारी

    देहरादून, [जेएनएन]: उत्तराखंड में 20 जून को मानसून के आगमन की संभावना जताई जा रही है। इससे पहले भी बौछारें राज्य को भिगोती रहेंगी। खासकर, चारधाम में बारिश का क्रम जारी रहेगा। 

    मौसम विभाग के पूर्वानुमान पर गौर करें तो इस हफ्ते चारधाम में हल्की से मध्यम वर्षा का क्रम बना रह सकता है। अन्य क्षेत्रों में भी फुहारें पड़ने की संभावना है। इस बीच गत दिवस देहरादून, हरिद्वार, चमोली जिलों में कई स्थानों पर कहीं हल्की तो कहीं जोरदार बौछारें पड़ीं। नतीजतन, मैदानी क्षेत्रों में पारा लुढ़कने पर गर्मी से राहत मिली, वहीं पहाड़ में हल्की ठंडक का अहसास होने लगा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राज्य में इन दिनों मौसम के रंग जुदा-जुदा हैं। कभी चटख धूप और कभी झमाझम बौछारें। ऐसे में पर्वतीय इलाकों में मौसम खुशनुमा बना हुआ है तो मैदानी क्षेत्रों में थोड़ी राहत है। हालांकि, चारधाम यात्रा मार्गों पर मौसम के तेवर परेशानी की वजह भी बन रहे हैं। 

    मौसम विभाग की ओर से इस हफ्ते चारधाम में मौसम को लेकर जारी विशेष बुलेटिन पर नजर दौड़ाएं तो गंगोत्री, यमुनोत्री, बदरीनाथ व केदारनाथ क्षेत्र में 12 से 15 जून तक हल्की और 16 व 17 जून को हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है।

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में बदला मौसम, देहरादून समेत कई जिलों में हुई बारिश

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में बारिश से मैदानों में राहत और पहाड़ों में आफत

    यह भी पढ़ें: पर्वतीय जिलों में होगी बारिश, मैदानी इलाकों में बढ़ेगा तापमान