मांगों को लेकर एम्स के एमबीबीएस व नर्सिंग के छात्रों ने खोला मोर्चा
ऋषिकेश स्थित भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के एमबीबीएस व नर्सिंग के छात्रों ने अपनी मांगों को लेकर बीती रात से प्रदर्शन शुरू कर दिया।
ऋषिकेश, [जेएनएन]: अपनी विभिन्न मांगों को लेकर अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के एमबीबीएस व नर्सिंग के छात्रों ने मोर्चा खोल दिया है।
बुधवार रात जब छात्रों ने एम्स निदेशक से अपनी मांगों को लेकर बात करनी चाहि तो उन्होंने छात्रों को समय नहीं दिया। जिससे नाराज छात्र एम्स के बाहर सड़क पर आ गए। पूरी रात छात्रों ने सड़क पर खुले आसमान के नीचे गुजारी। बारिश के बावजूद भी छात्र सड़क पर ही बैठे रहे। एम्स प्रशासन ने पुलिस को सूचना दी, पुलिस की एक बार छात्रों को यहां से उठाने के लिए आई। छात्रों का कहना है कि जब तक उनकी मांगे नहीं मानी जाती तब तक उनका धरना जारी रहेगा। वहीं, आज सुबह एम्स के शिक्षकों ने छात्रों को समझाने का प्रयास किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।