हार्इवे बंद होने पर ग्रामीणों में उबाल, जिलाधिकारी को भेजा ज्ञापन
अल्मोड़ा-हल्द्वानी हार्इवे को बार-बार बंद किए जाने से ग्रामीणों में रोष है। गुस्साए ग्रामीणों ने तहसील में प्रदर्शन कर उपजिलाधिकारी के माध्यम से जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजा है।
गरमपानी (अल्मोड़ा), [जेएनएन]: अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाईवे को बार-बार बंद किए जाने से आसपास के गांवों के लोग भड़क गए हैं। गुस्साए ग्रामीणों ने तहसील कोश्या-कुटोली पहुंचकर जमकर नारेबाजी की और रोष जताया। इस दौरान उन्होंने उपजिलाधिकारी के माध्यम से जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजकर हाईवे को तत्काल खोलने की मांग की।दरअसल, हाईवे पर सुरक्षात्मक कार्यों में तेजी के बजाय उसे बंद किए जाने से लोहाली, छड़ा, जोरासी, काकड़ीघाट के ग्रामीण तहसील में आ धमके। मुख्य गेट पर नारेबाजी कर एनएच प्रशासन के खिलाफ जमकर गुबार निकाला। लोगों ने आरोप लगाया कि सुविधाओं को ताक पर रख बार-बार हाईवे को बंद करने का तुगलकी फरमान जारी कर दिया जा रहा है। जिस कारण कास्तकारों, स्कूली बच्चों और व्यापारियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
उन्होंने कहा कि रोजमर्रा की आवश्यक चीजें भी उपलब्ध नहीं हो पा रही हैं और बीमार व्यक्तियों को पैदल ही अस्पताल ले जाना पड़ रहा है। लोगों ने चेतावनी दी है कि अगर हाईवे नहीं खोला गया तो आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने उपजिलाधिकारी के माध्यम से डीएम को ज्ञापन भेजा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।