कैट के लिए 9 अगस्त से कीजिए आवेदन, 26 नवंबर को होगी परीक्षा
देशभर में होने वाली कॉमन एडमीशन टेस्ट(कैट) के लिए आप 9 अगस्त से आवेदन कर सकते हैं। इसबार परीक्षा का आयोजन करने वाले आइआइएम लखनऊ ने कैट का कार्यक्रम जारी कर दिया है।
देहरादून, [जेएनएन]: एमबीए में दाखिले के लिए देशभर में होने वाली कॉमन एडमीशन टेस्ट (कैट-2017) 26 नवंबर को होगा। कैट के लिए नौ अगस्त से 20 सितंबर तक रजिस्ट्रेशन होगा। इस बार परीक्षा का जिम्मा आइआइएम लखनऊ को दिया गया है। जिसने कैट-2017 का कार्यक्रम जारी कर दिया है। परीक्षा देशभर के 140 शहरों में होगी।
वरीयता क्रम में चार सेंटर
कैट के लिए अभ्यर्थियों से चार शहरों के विकल्प मांगे जाएंगे, जिन्हें वरीयताक्रम में लिखना होगा। अधिसूचना में कहा गया है कि ज्यादा से ज्यादा अभ्यर्थियों को पहली वरीयता मुहैया कराने का प्रयास रहेगा। आवेदन शुल्क क्रेडिट या डेबिट कार्ड के माध्यम से दिया जा सकेगा साथ ही परीक्षा दो पालियों में होगी।
फॉर्मेट में कुछ बदलाव
कैट के पैटर्न में भी थोड़ा बदलाव हुआ है। परीक्षा 180 मिनट होगी, जिसमें तीन सेक्शन होंगे। अभ्यर्थी पहले सेक्शन के लिए आवंटित 60 मिनट पूरे होने के बाद ही दूसरे सेक्शन में आ सकेंगे। इसी तरह फिर 60 मिनट पूरे होने पर तीसरे सेक्शन में आ सकेंगे। इस दौरान अभ्यर्थी लौटकर पहले पूरे हो चुके सेक्शन में नहीं जा पाएंगे। पहला सेक्शन वर्बल एबिलिटी एंड रीडिंग कॉम्प्रीहेंशन, दूसरा डाटा इंटरप्रिटेशन एंड लॉजिकल रीजनिंग और तीसरा क्वांटिटेटिव एबिलिटी का होगा।
18 अक्टूबर को ट्यूटोरिअल
परीक्षा के फॉर्मेट की विस्तृत जानकारी देने के लिए आइआइएम 18 अक्टूबर को वेबसाइट पर एक ट्यूटोरिअल जारी करेगा। इसके अलावा वेबसाइट पर मॉक टेस्ट भी होगा, जिसमें शामिल होकर अभ्यर्थी अपनी तैयारियां परख सकेंगे। आवेदन फॉर्म जारी करने के साथ एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया जाएगा जिसकी जानकरी जल्द दी जाएगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।