Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरकार ने हिमालयन कॉलेज के लिए तय किया शुल्क

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Sun, 16 Jul 2017 05:05 PM (IST)

    सरकार ने हिमालयन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एंड हैल्थ साइंसेज के लिए एमबीबीएस प्रवेश शुल्क राज्य के अन्य निजी मेडिकल कालेजों के समान रखा है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    सरकार ने हिमालयन कॉलेज के लिए तय किया शुल्क

    देहरादून, [राज्य ब्यूरो]: सरकार ने हिमालयन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एंड हेल्थ साइंसेज के लिए एमबीबीएस प्रवेश शुल्क राज्य के अन्य निजी मेडिकल कालेजों के समान रखा है। इसके साथ ही कॉलेज में एमबीबीएस की सीटों का 50 फीसद कोटा राज्य के लिए तय होगा। शेष 50 फीसद सीटें प्रबंधन कोटे के लिए होंगी। उधर, सरकार ने राज्य के प्रत्येक राजकीय मेडिकल कॉलेज में एक-एक सीट कश्मीरी विस्थापित अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित की है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राज्य में निजी शिक्षण संस्थानों के लिए गठित प्रवेश एवं शुल्क निर्धारण समिति की बैठक अभी होनी है। निजी मेडिकल कॉलेजों में दाखिले के लिए काउंसिलिंग रविवार से प्रारंभ हो रही है। काउंसिलिंग से पहले उक्त समिति की बैठक संभव नहीं है। लिहाजा शासन ने अपने स्तर पर ही अस्थायी रूप से उक्त कॉलेज में उपलब्ध सीटों का कोटा तय करने के साथ ही शुल्क भी तय कर दिया है। 

    शनिवार को इस संबंध में चिकित्सा शिक्षा अपर मुख्य सचिव ओमप्रकाश की ओर से आदेश जारी किए गए। आदेश में कहा गया कि बीते वर्ष श्री गुरु राम राय इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एंड हेल्थ साइंसेज देहरादून और अन्य निजी मेडिकल कॉलेज के लिए शुल्क का निर्धारण किया गया था। उसी तरह अब हिमालय इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, देहरादून के बारे में निर्णय लिया गया है। यह शुल्क पांच लाख रुपये है।  

    उधर, राज्य सरकार ने चालू शैक्षिक सत्र 2017-18 में प्रत्येक राजकीय मेडिकल कॉलेज में एक-एक सीट कश्मीरी विस्थापितों के लिए आरक्षित की हैं। यह सीट सामान्य श्रेणी से ली जाएंगी। पात्र अभ्यर्थी उपलब्ध नहीं होने की दशा में सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थी से ही इसे भरा जाएगा। इस सीट के लिए कश्मीरी विस्थापित अभ्यर्थी को उत्तराखंड का स्थायी निवासी होना अनिवार्य नहीं होगा। 

     

    यह भी पढ़ें: एमबीबीएस और बीडीएस स्टेट काउंसिलिंग प्रक्रिया आज से 

    यह भी पढ़ें: श्रीनगर मेडिकल कॉलेज सेना को सौंपने की हो रही तैयारी

    यह भी पढ़ें: श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में बढ़ेंगी एमबीबीएस की 50 सीटें