सरकार के खिलाफ मुखर हुए ग्राम, एक साथ करेंगे 11 विकासखंडों में तालाबंदी
अल्मोड़ा जिले के ग्राम प्रधान अपनी मांगों के न माने जाने को लेकर सरकार से बेहद खफा हैं। यही वजह है कि उन्होंने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल लिया है।
अल्मोड़ा, [जेएनएन]: सरकार की बेवफाई से नाराज ग्राम प्रधानों ने राज्य सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। प्रधानों ने एलान किया है कि वह 1 सितम्बर को एक साथ जिले के 11 विकासखंडों में तालाबंदी करेंगे और यह तालाबंदी अनिश्चितकालीन होगी।
अल्मोड़ा जिले के सभी ग्राम प्रधान सरकार से मुखर नज़र आ रहे हैं। उका कहना है कि वह अपनी मांगों अपना पंचायती एक्ट, राज्य वित्त में ग्राम पंचायतों की की गई कटौती को वापस लेना और प्रधानों का मानदेय 3 हजार किए जाने को लेकर कर्इ बार सरकार से गुहार लगा चुके हैं। लेकिन अभीतक उनकी मांगे पूरी नहीं की गर्इ। इससे नाराज ग्राम प्रधानों ने जिलाधिकारी ईवा आशीष श्रीवास्तव को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन भी सौंपा।
आपको बता दें कि अपनी मांगों को लेकर एक माह पूर्व ग्राम प्रधानों ने एक साथ सामूहिक इस्तीफे का एलान किया था। जिससे घबराई सरकार ने ग्राम प्रधानों को आश्वासन का कटोरा थमा कर शांत करा दिया था, लेकिन एक माह गुजर जाने के बाद भी प्रधानों की तीन सूत्रीय मांगें पूरी नही हुई। इससे खफा प्रधानों ने अब अनिश्चितकालीन तालाबंदी का एलान कर दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।