शराब पीकर घर आते हैं पति, करते हैं मारपीट: प्रदर्शनकारी
रामनगर के छोर्इ पड़ाव में महिलाएं कच्ची शराब की बिक्री से बेहद नाराज हैं। नाराज महिलाओं ने कोतवाल का घेराव कर कार्रवार्इ की मांग की हैं।
रामनगर, [जेएनएन]: नैनीताल जिले के रामनगर में महिलाएं कच्ची शराब की बिक्री से बेहद परेशान हैं। नाराज महिलाओं ने कोतवाली का घेराव कर विरोध-प्रदर्शन किया। महिलाओं का कहना है कि उनके पति शराब पीकर घर आते हैं और उनसे मारपीट करते हैं।
रामनगर के छोई पड़ाव गांव में कच्ची शराब की बिक्री जमकर हो रही है। कई बार पुलिस से शिकायत करने के बाद भी कच्ची शराब की बिक्री पर अंकुश नही लग पाया है। कच्ची शराब से गांव का माहौल खराब हो रहा है। महिलाओं का कहना है कि उनके पति शराब पीकर घर आते हैं और मारपीट करते हैं।
उन्होंने पुलिस से मांग की है कि पुलिस घरों में छापामार कार्रवाई करे। उनका कहना है कि पुलिस की ओर से कार्रवार्इ न होती देख उन्हें कोतवाली का घेराव करने को मजबूर होना पड़ा है। वहीं कोतवाल ने उन्हेंन आश्वासन दिया कि पुलिस भेजकर कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।