Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शराब पीकर घर आते हैं पति, करते हैं मारपीट: प्रदर्शनकारी

    By raksha.panthariEdited By:
    Updated: Tue, 29 Aug 2017 08:47 PM (IST)

    रामनगर के छोर्इ पड़ाव में महिलाएं कच्ची शराब की बिक्री से बेहद नाराज हैं। नाराज महिलाओं ने कोतवाल का घेराव कर कार्रवार्इ की मांग की हैं।

    शराब पीकर घर आते हैं पति, करते हैं मारपीट: प्रदर्शनकारी

    रामनगर, [जेएनएन]: नैनीताल जिले के रामनगर में महिलाएं कच्ची शराब की बिक्री से बेहद परेशान हैं। नाराज महिलाओं ने कोतवाली का घेराव कर विरोध-प्रदर्शन किया। महिलाओं का कहना है कि उनके पति शराब पीकर घर आते हैं और उनसे मारपीट करते हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रामनगर के छोई पड़ाव गांव में कच्ची शराब की बिक्री जमकर हो रही है। कई बार पुलिस से शिकायत करने के बाद भी कच्ची शराब की बिक्री पर अंकुश नही लग पाया है। कच्ची शराब से गांव का माहौल खराब हो रहा है। महिलाओं का कहना है कि उनके पति शराब पीकर घर आते हैं और मारपीट करते हैं। 

    उन्होंने पुलिस से मांग की है कि पुलिस घरों में छापामार कार्रवाई करे। उनका कहना है कि पुलिस की ओर से कार्रवार्इ न होती देख उन्हें कोतवाली का घेराव करने को मजबूर होना पड़ा है। वहीं कोतवाल ने उन्हेंन आश्वासन दिया कि पुलिस भेजकर कार्रवाई की जाएगी। 

    यह भी पढ़ें: हार्इवे बंद होने पर ग्रामीणों में उबाल, जिलाधिकारी को भेजा ज्ञापन

    यह भी पढ़ें: हार्इकोर्ट का आदेश, 24 घंटे के अंदर दिया जाए छात्रों को एडमिशन

    यह भी पढ़ें: कैट के लिए 9 अगस्त से कीजिए आवेदन, 26 नवंबर को होगी परीक्षा