Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    छत में सो रहा था बच्चा, उठाकर ले गया तेंदुआ

    By BhanuEdited By:
    Updated: Tue, 14 Jun 2016 04:30 AM (IST)

    पौड़ी जिले के यमकेश्वर प्रखंड के अंतर्गत ग्रामसभा कोटा के पल्लाकोट गांव में परिवार के साथ छत में सो रहे दस साल के बच्चे को तेंदुआ उठाकर ले गया।

    ऋषिकेश [जेएनएन]: पौड़ी जिले के यमकेश्वर प्रखंड के अंतर्गत ग्रामसभा कोटा के पल्लाकोट गांव में परिवार के साथ छत में सो रहे दस साल के बच्चे को तेंदुआ उठाकर ले गया। सुबह इस बच्चे का शव गांव से दूर जंगल से बरामद किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें- तेंदुए ने दो मवेशियों को बनाया निवाला, अब तक 45 हो चुके हैं शिकार
    जानकारी के मुताबिक पल्लाकोट निवासी मेहरबान सिंह का 10 वर्षीय पुत्र अभिषेक परिवार के अन्य 5 सदस्यों के साथ छत पर सोया था। गत आधी रात के बाद 12:15 बजे तेंदुआ आ धमका और बच्चे को जबड़े में दबाकर ले गया।
    रात में हुई इस घटना से लोग दहशत में आ गए। उसकी रात से ही ग्रामीणों ने तलाश शुरू कर दी थी। आज सुबह करीब पांच बजे अभिषेक का शव घर से दूर जंगल में पानी के स्रोत के पास बरामद किया गया। तब तक तेंदुआ बालक के शरीर के कुछ हिस्से को अपना निवाला बना चुका था।

    पढ़ें-तेंदुए की तीन खालों के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
    कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष देवेंद्र राणा ने बताया कि घटना के बाद से ही राजाजी राष्ट्रीय पार्क की गोहरी रेंज के रेंजर सहित तहसीलदार यमकेश्वर, पटवारी व अन्य अधिकारियों को कई फोन किए गए। इसके बावजूद किसी ने भी फोन नहीं उठाया। सुबह करीब छह बजे तहसीलदार श्रेष्ट गुनसोला से बातचीत हो पाई।
    तहसीलदार ने बताया कि मामला राजस्व पुलिस व पार्क क्षेत्र का है। इसलिए संबंधित क्षेत्र के राजस्व वन विभाग की टीम को सूचित किया गया है। वह स्वयं भी मौके पर जा रहे हैं।

    पढ़ें-तेंदुए को देख रात में छत से दो किशोरियों ने लगाई छलांग, हुआ ये हाल...,
    इस क्षेत्र में तेंदुए का पिछले आठ माह से आतंक है। अब तक तेंदुआ 49 से अधिक मवेशियों को आसपास गांव में हमला कर निवाला बना चुका है। पलला कोट गांव में किसी व्यक्ति को निवाला बनाने की यह पहली घटना है। लोगों में पार्क प्रशासन ने खिलाफ काफी रोष है।

    पढ़ें-कोटद्वार में शौच को गई वृद्धा को गुलदार ने बनाया निवाला