Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्‍तराखंड भूस्‍खलन से गंगोत्री हाइवे बंद, पुजारी दबा; 65 ये अधिक यात्री फंसे

    By gaurav kalaEdited By:
    Updated: Tue, 30 Aug 2016 06:30 AM (IST)

    उत्‍तरकाशी जनपद के गंगोत्री हाइवे में भूस्‍खलन हो गया। पहाड़ी से गिरे मलबे की चपेट में आकर एक पुजारी दब गया। साथ ही हाइवे अवरुद्ध होने से 65 से अधिक यात्री फंस गए।

    देहरादून, [जेएनएन]: सूबे में भादौ की बारिश, बादलों की गडग़ड़ाहट, आकाशीय बिजली भारी पड़ रही है। सोमवार को बारिश के दौरान गंगोत्री राजमार्ग पर पहाड़ी दरकने से गंगनानी गर्मकुंड का पुजारी मलबे में दब गया। लगातार भूस्खलन और बारिश के चलते रेसक्यू टीम को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। यही नहीं, राजमार्ग बाधित होने से गंगोत्री व गंगनानी में 65 से ज्यादा यात्रियों के फंसे होने की सूचना है।
    वहीं, रुड़की के कलियर क्षेत्र में आकाशीय बिजली की चपेट में आकर तीन युवक झुलस गए, जबकि पौड़ी के थलीसैण क्षेत्र में खड़खिल गांव के पास आकाशीय बिजली गिरने से 13 लोग बेसुध हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: उत्तराखंड: मौसम का खलल, सात घंटे रोके गए केदारनाथ यात्री
    इनमें सात महिलाएं, पांच बच्चे व एक पुरुष शामिल हैं। इस बीच देहरादून, रुड़की समेत अन्य क्षेत्रों में झमाझम बारिश हुई, जिससे जनजीवन प्रभावित रहा। उधर, मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को भी राज्य में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।
    उत्तरकाशी क्षेत्र में सोमवार शाम करीब तीन बजे जोरदार बारिश हुई। इसी दौरान गंगोत्री राजमार्ग पर गंगनानी के पास रेडा भूस्खलन जोन के पास सड़क के चौड़ीकरण के मद्देनजर पहाड़ कटान कर रही बीआरओ की टीम ने काम रोककर मशीनें कुछ दूर खड़ी कर दीं। अलबत्ता, सड़क पर वाहनों के साथ ही पैदल आवाजाही जारी थी।

    पढ़ें: उत्तराखंड: पौड़ी में चार गांवों पर मानसून का सितम

    तभी अचानक पहाड़ी दरकी और सड़क से गुजर रहे गंगोत्री धाम यात्रा के प्रमुख पड़ाव गंगनानी के गर्म कुंड के पुजारी सालंग गांव निवासी भरोसाराम (56 वर्ष) मलबे में दब गए।
    बीआरओ से इसकी सूचना मिलने पर पुलिस-प्रशासन के साथ ही एसडीआरएफ की टीम और बीआरओ के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गई। उत्तरकाशी के जिलाधिकारी दीपेंद्र कुमार चौधरी ने बताया कि रेसक्यू टीम मौके पर है, लेकिन भूस्खलन और बारिश के चलते रेसक्यू में दिक्कतें आ रही हैं।

    पढ़ें-पिथौरागढ़ में डरा रहे हैं मेघ, बीती रात डीडीहाट में हुई भारी बारिश

    वहीं, रुड़की के कलियर क्षेत्र के मकबरा इलाके में स्थित अस्ती में आकाशीय बिजली गिरने से इसकी चपेट में आकर तीन युवक झुलस गए। तीनों का निजी क्लीनिक में उपचार चल रहा है।
    पौड़ी जिले के थलीसैण क्षेत्र की ग्राम पंचायत चोपड़ा के खड़खिल गांव के पास रविवार शाम करीब सात बजे आकाशीय बिजली गिरी। इससे गांव में 13 लोग बेसुध हो गए। इनमें शामिल छह महिलाओं समेत सात लोगों का जिला चिकित्सालय पौड़ी में उपचार कराया गया। एक महिला और पांच बच्चों की स्थिति सामान्य बताई जा रही है। इसके अलावा राज्य के पर्वतीय इलाकों में तमाम संपर्क मार्ग बाधित रहने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

    पढ़ें-यहां हर बरसात में झील में समा जाता है पुल, अलग-थलग पड़ जाते हैं 40 गांव