उत्तराखंडः भाजपा में अनुशासनहीनता के मामलों की जांच शुरू
भाजपा में विधानसभा चुनाव समेत अनुशासनहीनता से संबंधित मामलों की जांच शुरू हो गई। शिकायतों की जांच रिपोर्ट 30 मई तक प्रदेश अध्यक्ष को सौंप दी जाएगी।
देहरादून, [राज्य ब्यूरो]: भाजपा में विधानसभा चुनाव समेत अनुशासनहीनता से संबंधित मामलों की शिकायतों की जांच रिपोर्ट 30 मई तक प्रदेश अध्यक्ष को सौंप दी जाएगी। पार्टी ने सांगठनिक जिलों में इस तरह की जांच के लिए अनुशासन समिति के सदस्यों को जिम्मेदारी सौंप दी है।
भाजपा प्रदेश अनुशासन समिति के अध्यक्ष ज्ञान सिंह नेगी की अध्यक्षता में हुई समिति की बैठक में यह फैसला किया गया। बैठक में प्रदेश महामंत्री संजय कुमार ने सभी जांच अधिकारियों से कहा कि वे क्षेत्र में जाकर जिलाध्यक्ष एवं जिले के अन्य पदाधिकारियोंकी राय अवश्य लें। साथ ही शिकायतकर्ता और जिस कार्यकर्ता पर आरोप लगे हैं, उनसे भी पक्ष लिया जाए।
उन्होंने जांच अधिकारियों से पूर्वाग्रह से मुक्त होकर कार्य करने को कहा। बैठक में निर्णय लिया गया कि सभी मामलों में जांच रिपोर्ट पार्टी प्रदेश अध्यक्ष को 30 मई तक सौंप दी जाएगी। बैठक में जांच अधिकारियों के नाम भी तय किए गए।
इनमें ज्ञान सिंह नेगी महानगर एवं पछवादून, प्रकाश हर्बोला चमोली व रुद्रप्रयाग, लाखीराम जोशी डीडीहाट व पिथौरागढ़, अभिमन्यु कुमार पौड़ी व कोटद्वार, अतर सिंह असवाल अल्मोड़ा व रानीखेत, राकेश राजपूत हल्द्वानी व नैनीताल, सरला खंडूड़ी उत्तरकाशी व पुरोला, धीरेंद्र सिंह चौहान रुद्रपुर व चंपावत, शोभाराम प्रजापति काशीपुर व बागेश्वर, नवीन दुम्का हरिद्वार व रुड़की तथा बलवंत सिंह भौर्याल को परवादून और टिहरी के जांच अधिकारी की जिम्मेदारी दी गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।