Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आबकारी नीति बनाने में फेल हुई प्रदेश सरकारः इंदिरा हृदयेश

    By BhanuEdited By:
    Updated: Wed, 10 May 2017 04:02 AM (IST)

    नेता प्रतिपक्ष डॉ. इंदिरा हृदयेश ने कहा कि शराब नीति बनाने में फेल राज्य सरकार अब मातृशक्ति की सुरक्षा में भी असफल साबित हो रही है।

    आबकारी नीति बनाने में फेल हुई प्रदेश सरकारः इंदिरा हृदयेश

    हल्द्वानी, [जेएनएन]: नेता प्रतिपक्ष डॉ. इंदिरा हृदयेश ने कहा कि शराब नीति बनाने में फेल राज्य सरकार अब मातृशक्ति की सुरक्षा में भी असफल साबित हो रही है। 

    पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि प्रदेश भर में गली-मोहल्लों व स्कूल व मंदिर के आसपास खोली गई दुकानों का लगातार विरोध हो रहा है। आंदोलन कर रही महिलाओं के साथ 

    शराब माफिया अभद्रता कर रहे हैं। मारपीट की जा रही है और जान से मारने की धमकी दी जा रही है। इसके बावजूद सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है। 

    उन्होंने कहा कि राज्य गठन में अग्रणी भूमिका निभाने वाली मातृशक्ति का सम्मान न कर पाने वाली भाजपा सरकार को माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने गरीबों के सस्ते राशन की कीमतें बढ़ाने पर सरकार को गरीब विरोधी करार दिया। 

    साथ ही कहा कि खटीमा में रंगदारी मांगने वाले भाजपा नेता पर अब दुष्कर्म का भी मामला दर्ज हो गया है। इससे सत्ता के मद में चूर भाजपा का असली चेहरा भी सामने आने लगा है। कांग्रेस इन मामलों को पुरजोर तरीके से उठाकर सड़कों पर उतरेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: परिसंपत्ति बंटवारे पर अधिकारी लगा रहे पलीता, अधूरी तैयारी से सीएम खफा

    यह भी पढ़ें: बोले कोश्यारी, यूपी के अधिकारियों को छोड़नी होगी हठधर्मिता

    यह भी पढ़ें: बोले उच्च शिक्षा मंत्री, प्रदेश में एक समान होगा फीस स्ट्रक्चर