Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बोले सीम त्रिवेंद्र रावत, नए जिलों के गठन पर विचार नहीं

    By BhanuEdited By:
    Updated: Fri, 12 May 2017 02:20 AM (IST)

    मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि राज्य के नैनीताल, हरिद्वार व देहरादून में बिजली की अंडरग्राउंड केबिल बिछाई जाएगी। इसमें केंद्र 1100 करोड़ खर्च करेगा।

    बोले सीम त्रिवेंद्र रावत, नए जिलों के गठन पर विचार नहीं

    नैनीताल, [जेएनएन]: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि राज्य के नैनीताल, हरिद्वार व देहरादून में बिजली की अंडरग्राउंड केबिल बिछाई जाएगी। इसमें केंद्र 1100 करोड़ खर्च करेगा। 

    नैनीताल क्लब में कार्यकर्ताओं की बैठक के दौरान पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय  के सहयोग से राज्य में प्लास्टिक टेक्नोलॉजी इंस्टिट्यूट खोला जाएगा। अल्मोड़ा ओर श्रीनगर मेडिकल कॉलेज का संचालन सेना द्वारा किया जाएगा। हर आम आदमी को स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराने के लिए तमिलनाडु व महाराष्ट्र से चिकित्सक लाये जाएंगे।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नए जिले बनाने का प्रस्ताव विचाराधीन होने से साफ इंकार करते हुए सीएम ने कहा कि भाजपा के घोषणा पत्र में जिले बनाने का कोई वादा नही किया गया है। दो माह में पहाड़ के दूरस्थ क्षेत्रों में 200 चिकित्सक भेज दिए जाएंगे। 

    उन्होंने कहा कि यूपी व उत्तराखंड के बीच परिसंपत्तियों का बंटवारा जल्द पूरा हो जाएगा। जमरानी बांध पर सहमति बन चुकी है।  कर्णप्रयाग तक रेल लाइन अब जोशीमठ तक जाएगी। इसका शिलान्यास 13 मई को बद्रीनाथ में रेल मंत्री सुरेश प्रभु व वह करेंगे।

    इस दौरान भाजपा के जिलाध्यक्ष मनोज साह, विधायक संजीव आर्य आदि मौजूद थे। इससे पहले सीएम ने मुख्य न्यायाधीश केएम जोसफ व अन्य न्यायाधीशों के साथ हाईकोर्ट पहुंचकर शिष्टाचार मुलाकात की। इस मौके पर मुख्य सचिव रामास्वामी, कमिश्नर सैंथिल पांडियन, डीआईजी अजय रौतेला, डीएम दीपेंद्र चौधरी, एसएसपी जनमेजय  खंडूरी आदि मौजूद थे।

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंडः मंत्रीमंडल में दो रिक्त मंत्री पदों पर टिकी 47 नजरें

    यह भी पढ़ें: आबकारी नीति बनाने में फेल हुई प्रदेश सरकारः इंदिरा हृदयेश