आइएमए की पासिंग आउट परेड दस दिसंबर को
इंडियन मिलिट्री ऐकेडमी (आइएमए) की पासिंग आउट परेड 10 दिसंबर को होगी। इसके लिए तैयारी शुरू हो गई है। पीओपी से पहले कई अन्य गतिविधियां भी आयोजित की जाएंगी।
देहरादून, [जेएनएन]: देश की आन, बान और शान के लिए अपना सब कुछ न्योछावर करने के जज्बे के साथ देश सेवा को समर्पित कैडेट्स का आइएमए से अंतिम पग पार करने का समय करीब आ गया है। इंडियन मिलिट्री ऐकेडमी (आइएमए) की पासिंग आउट परेड के बाद अंतिम पग पार कर अफसर बनने की राह पर वह पहला कदम 10 दिसंबर को रखेंगे।
आइएमए ने पीओपी का कैलेंडर जारी करते हुए यह जानकारी दी। आइएमए के जनसंपर्क अधिकारी मेजर दिनेश शर्मा ने बताया कि पीओपी से पहले कई अन्य गतिविधियां भी आयोजित की जाएंगी।
पढ़ें:-भारत-अमरीकी सैन्य अभ्यास: जमीनी जंग के बहाने सैनिकों की शारीरिक परीक्षा
आर्मी कैडेट कोर की ग्रेजुएशन सेरेमनी से इसका आगाज होगा। यह आयोजन दो दिसंबर को होगा। इसके बाद सात दिसंबर को पुरस्कार वितरण समारोह, आठ दिसंबर को कमांडेंट परेड और इसके बाद शनिवार 10 दिसंबर को पासिंग आउट होगी। उन्होंने बताया कि पासिंग आउट परेड को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।