Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आइएमए की पासिंग आउट परेड दस दिसंबर को

    By BhanuEdited By:
    Updated: Mon, 28 Nov 2016 03:16 PM (IST)

    इंडियन मिलिट्री ऐकेडमी (आइएमए) की पासिंग आउट परेड 10 दिसंबर को होगी। इसके लिए तैयारी शुरू हो गई है। पीओपी से पहले कई अन्य गतिविधियां भी आयोजित की जाएंगी।

    देहरादून, [जेएनएन]: देश की आन, बान और शान के लिए अपना सब कुछ न्योछावर करने के जज्बे के साथ देश सेवा को समर्पित कैडेट्स का आइएमए से अंतिम पग पार करने का समय करीब आ गया है। इंडियन मिलिट्री ऐकेडमी (आइएमए) की पासिंग आउट परेड के बाद अंतिम पग पार कर अफसर बनने की राह पर वह पहला कदम 10 दिसंबर को रखेंगे।
    आइएमए ने पीओपी का कैलेंडर जारी करते हुए यह जानकारी दी। आइएमए के जनसंपर्क अधिकारी मेजर दिनेश शर्मा ने बताया कि पीओपी से पहले कई अन्य गतिविधियां भी आयोजित की जाएंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें:-भारत-अमरीकी सैन्य अभ्यास: जमीनी जंग के बहाने सैनिकों की शारीरिक परीक्षा

    आर्मी कैडेट कोर की ग्रेजुएशन सेरेमनी से इसका आगाज होगा। यह आयोजन दो दिसंबर को होगा। इसके बाद सात दिसंबर को पुरस्कार वितरण समारोह, आठ दिसंबर को कमांडेंट परेड और इसके बाद शनिवार 10 दिसंबर को पासिंग आउट होगी। उन्होंने बताया कि पासिंग आउट परेड को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

    PICS: भारतीय-अमेरिकी जांबाजों ने युद्ध क्षमता का दिया परिचय

    पढ़ें-सैन्य सम्मान के साथ शहीद चंद्र सिंह को दी अंतिम विदाई

    पढ़ें:-शहीद संदीप रावत को नम आंखों से दी गई अंतिम विदाई

    पढ़ें: पाकिस्तानी रेंजर्स से मुठभेड़ में शहीद हुआ देहरादून का लाल