देहरादून और नैनीताल में भारी वर्षा की चेतावनी
उत्तराखंड के मौसम विभाग का कहना है कि अगले 48 घंटे राज्य में फिर भारी पड़ सकते हैं, खासकर देहरादून और नैनीताल में गरज के तेज बारिश होने के आसार है।
देहरादून, [जेएनएन]: उत्तराखंड में मानसून के तेवर तीखे हो सकते हैं। मौसम विभाग का पूर्वानुमान तो यही कह रहा है। विभाग के मुताबिक अगले 48 घंटों में राज्य में कहीं-कहीं खासकर देहरादून और नैनीताल जनपदों में भारी वर्षा की संभावना है।
उधर, सूबेभर में मौसम की दुश्वारियां बरकरार हैं। पर्वतीय क्षेत्रों में 55 संपर्क मार्ग भूस्खलन के चलते बाधित हैं, जिससे लोगों को आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
पढ़ें: उत्तराखंड: मौसम की बेरुखी से मुख्यमंत्री रावत भी हुए दो-चार
कहीं हल्की फुहार और कहीं झमाझम बारिश। पिछले कुछ दिनों से सूबे में ऐसा ही बना हुआ है मौसम का मिजाज। यह भी लोगों पर भारी पड़ रहा है। खासकर चारधाम यात्रा मार्गों के खुलने व बंद होने का सिलसिला भी जारी है।
इस बीच रविवार को देहरादून में मौसम ने करवट बदली और शाम से रात तक करीब चार घंटे तक बदरा झमाझम बरसे। सोमवार को भी दून समेत अनेक स्थानों पर बादलों का डेरा रहा।
पढ़ें: उत्तराखंड: पिथौरागढ़ में बारिश से जन-जीवन अस्त व्यस्त
मौसम विभाग ने बादलों के बरसने की संभावना भी जताई है। राज्य मौसम केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को राज्य में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा अथवा गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। कुछ स्थानों खासकर नैनीताल और देहरादून में अगले 48 घंटे भारी बारिश की चेतावनी भी जारी की गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।