Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोबाइल का लालच देकर रुपये ठगने वाले चार लोग गिरफ्तार

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Sun, 05 Feb 2017 06:00 AM (IST)

    ऋषिकेश में पुलिस ने धोखाधड़ी से मोबाइल का लालच देकर रुपये ठगने वाले गिरोह के चार सदस्‍यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चारों के खिलाफ मामला दर्ज कर द ...और पढ़ें

    Hero Image
    मोबाइल का लालच देकर रुपये ठगने वाले चार लोग गिरफ्तार

    ऋषिकेश, [जेएनएन]: मोबाइल का लालच देकर पैसे ठगने वाले गिरोह के चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया है।

    पुलिस के अनुसार, हितेश पुत्र बलिराम भट्ट निवासी भटवाड़ी थाना अगस्तमुनि रूद्रप्रयाग हाल निवासी कुम्हारबाड़ा ऋषिकेश ने पुलिस से शिकायत की। उसमें बताया कि शुक्रवार तीसरे पहर करीब साढ़े तीन बजे वह बस अड्डा पार्किंग ऋषिकेश में अपने ट्रक को लेने आया था। इसी दौरान चार व्यक्ति एक सिल्वर रंग की इण्डिका कार (UP15AF 3275) में सवार होकर उसके पास आए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: एटीएम बंद होने के बात कहकर पूछा कोड, खाते से उड़ाए हजारों

    उन्होंने एक सैमसंग का गोल्डन रंग का मोबाइल फोन व बिल दिखाया और कहने लगे कि उन्हें रूपयों की जरूरत है। इस पर हितेश ने मोबाइल फोन चार हजार रुपये में खरीद लिया। उन्होंने मोबाइल फोन एक चेनदार कवर में बिल के साथ बंद कर दिया और चले गए। जब मोबाइल देखने के लिए कवर खोला तो उसमें एक कांच का टुकड़ा था। हितेश की सूचना पर थाना ऋषिकेश पर चार अज्ञांत कार सवार व्यक्तियों की तलाश शुरू कर दी गई ।

    यह भी पढ़ें: दो लाख रुपये की लॉटरी के चक्कर में गंवाए 30 हजार, जानिए कैसे की ठगी

    देर रात खाण्ड गांव हरिद्वार बाईपास रोड में सड़क किनारे पुलिस को एक इण्डिका कार खड़ी दिखाई दी। पुलिस टीम ने कार सवार चार व्यक्तियों को धार दबोच कर उनकी तलाशी ली। तलाशी लेने पर उनके कब्जे से सात मोबाईलनुमा कांच के टुकड़े। कई चेनदार कवर, दो चाकू व एक मोबाईल फोन बरामद हुआ।

    यह भी पढ़ें: कब्रिस्तान का सौदा कर इंजीनियर की पत्नी से ठगे सात लाख

    आरोपियों ने अपने नाम गुलबहार पुत्र हसमत उर्फ मसीता निवासी किदवई नगर खालापार थाना कोतवाली मुरादनगर (यूपी), चालक इरशाद पुत्र इसरार निवासी किदवई नगर खालापार थाना कोतवाली मुरादनगर (यूपी), मेहताब पुत्र सरफराज निवासी नई आबादी किदवई नगर खालापार थाना कोतवाली मुरादनगर (यूपी), मौ सलमान पुत्र तसब्बर निवासी मक्की मस्जिद किदवई नगर खालापार थाना कोतवाली मुरादनगर (यूपी) बताया। कोतवाल एसएस सावंत ने बताया कि पुलिस ने चरों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर दिया है।

    यह भी पढ़ें: पीएमओ का अफसर बन डाक्टर के खाते से 50 हजार उड़ाए