Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कब्रिस्तान का सौदा कर इंजीनियर की पत्नी से ठगेे सात लाख

    By BhanuEdited By:
    Updated: Thu, 19 Jan 2017 07:08 AM (IST)

    जालसाजों ने इंजीनियर की पत्नी से कब्रिस्तान की भूमि का सौदा कर सात लाख रुपये हड़प लिए। संदेह होने पर महिला ने जमीन के असली कागजात निकलवाए तो भूमि कब्रिस्तान की निकली।

    कब्रिस्तान का सौदा कर इंजीनियर की पत्नी से ठगेे सात लाख

    देहरादून, [जेएनएन]: जालसाजों ने इंजीनियर की पत्नी से कब्रिस्तान की भूमि का सौदा कर सात लाख रुपये हड़प लिए। एसपी सिटी अजय सिंह ने इंस्पेक्टर पटेलनगर को मामले की जांच का निर्देश दिया है।

    पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक लोक निर्माण विभाग बड़कोट में तैनात अवर अभियंता की पत्नी मिथिलेश को एक प्रॉपर्टी डीलर ने बंजारावाला में जमीन दिखाई। जमीन पसंद आने पर मिथिलेश ने प्रॉपर्टी डीलर को करीब सात लाख रुपये का भुगतान भी कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: एनआरआइ को ठगों ने पकड़ाया लिफाफा, खोलने पर देखा

    मगर, इसके बाद वह रजिस्ट्री करने से टालमटोल करने लगा। संदेह होने पर मिथिलेश ने जमीन के असली कागजात निकलवाए तो भूमि कब्रिस्तान की निकली।

    यह भी पढ़ें: एक माह बाद पता लगा एटीएम कार्ड से ठगी, उड़ा लिए 62 हजार

    उन्होंने प्रॉपर्टी डीलर से रकम वापस करने को कहा तो उसने इन्कार कर दिया। इस बीच कुछ लोगों ने दोनों पक्षों में समझौता करा दिया, लेकिन इसके बाद भी प्रॉपर्टी डीलर ने पैसे वापस नहीं किए। एसपी सिटी अजय सिंह ने बताया कि पटेलनगर पुलिस को मामले की जांच सौंपी गई है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

    यह भी पढ़ें: एटीएम बंद होने के बात कहकर पूछा कोड, खाते से उड़ाए हजारों

    यह भी पढ़ें: मंगाया चार हजार में सैमसंग का मोबाइल, निकली देवी की मूर्ति

    यह भी पढ़ें: दो लाख रुपये की लॉटरी के चक्कर में गंवाए 30 हजार, जानिए कैसे की ठगी

    यह भी पढ़ें: पीएमओ का अफसर बन डाक्टर के खाते से 50 हजार उड़ाए