Move to Jagran APP

उत्‍तराखंड के पूर्व सीएम 16 दिसंबर तक खाली करेंगे सरकारी आवास

नैनीताल हाई कोर्ट के सख्‍य रुख ने उत्‍तराखंड सरकार को बैकफुट में धकेल लिया है। सरकार ने प्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्रियों जो सरकारी आवास की सुविधा ले रहे हैं, को नोटिस जारी किया है।

By gaurav kalaEdited By: Published: Wed, 19 Oct 2016 10:40 AM (IST)Updated: Thu, 20 Oct 2016 05:30 AM (IST)

देहरादून, [राज्य ब्यूरो]: अदालत के सख्त रुख ने आखिरकार उत्तराखंड सरकार को बैकफुट पर जाने को मजबूर कर ही दिया। हाईकोर्ट में सुनवाई से कुछ घंटों पहले सरकार ने पांच पूर्व मुख्यमंत्रियों एनडी तिवारी, भगत सिंह कोश्यारी, भुवनचंद्र खंडूड़ी, रमेश पोखरियाल निशंक और विजय बहुगुणा को नोटिस भेजकर सरकारी आवास खाली करने का फरमान सुना दिया।
कब्जा छोड़ने के लिए सभी पूर्व मुख्यमंत्रियों को दो माह यानी 16 दिसंबर तक मोहलत दी गई है। उनसे किराए की वसूली भी होगी, लेकिन इसके लिए अलग से सूचित किया जाएगा।
प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्रियों को मुफ्त मुहैया कराए गए सरकारी आवास के मामले में हीलाहवाली के प्रदेश सरकार के रुख पर अब रोक लग गई है। उत्तराखंड में उत्तरप्रदेश राज्य की भूतपूर्व मुख्यमंत्री आवास आवंटन नियमावली-1997 लागू है। इसके तहत ही उन्हें मुफ्त आवास की सुविधा दी जा रही थी।

loksabha election banner

पढ़ें: उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्रियों को आवास सुविधा समाप्त
इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्रियों को दी जाने वाली अन्य सुविधाओं पर सरकार को रोक लगानी पड़ी थी। उत्तरप्रदेश की जिस नियमावली के आधार पर पूर्व मुख्यमंत्रियों को उक्त सुविधा मिल रही थी, सुप्रीम कोर्ट एक अगस्त, 2016 को खारिज कर पूर्व मुख्यमंत्रियों को दो माह के भीतर आवंटित सरकारी आवासों को रिक्त कर उसका कब्जा राज्य सरकार को हस्तगत करने और प्रत्येक पूर्व मुख्यमंत्री से उनको आवंटित आवास की तिथि से किराया वसूल करने के संबंध में आदेश पारित कर चुका है।
नैनीताल हाईकोर्ट में पूर्व मुख्यमंत्रियों को उक्त सुविधा देने के खिलाफ एक जन हित याचिका पर सुनवाई चल रही है। हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को उक्त संबंध में लिए गए फैसले के बारे में अवगत कराने को कहा था।
इससे दो दिन पहले राज्य सरकार ने आदेश जारी कर पूर्व मुख्यमंत्रियों को दो माह के भीतर सरकारी आवास खाली करने का नोटिस जारी कर दिया है। पूर्व मुख्यमंत्रियों को 16 दिसंबर तक आवास खाली कर कब्जा राज्य संपत्ति विभाग के मुख्य व्यवस्थाधिकारी को देने को कहा गया है।
नोटिस में ये भी कहा गया है कि पूर्व मुख्यमंत्रियों को आवंटित आवास के किराए का आगणन करते हुए वसूली के संबंध में अलग से सूचित किया जाएगा। अपर सचिव एवं राज्य संपत्ति अधिकारी विनय शंकर पांडेय की ओर से उक्त संबंध में आदेश जारी किए गए हैं।

पढ़ें-हाई कोर्ट ने उत्तराखंड सरकार से पूछा, कब तक खाली होंगे पूर्व मुख्यमंत्रियों के बंगले
पूर्व मुख्यमंत्रियों को आवंटित हैं ये सरकारी आवास:
एनडी तिवारी-अनंत वन, एफआरआई, कैंपस, लेन नंबर-01, वृक्षगढ़ रोड, देहरादून
भगत सिंह कोश्यारी-17 न्यू कैंट रोड, देहरादून
भुवनचंद्र खंडूड़ी-ए 01, यमुना कालोनी, देहरादून
रमेश पोखरियाल निशंक-आर 04, यमुना कालोनी, देहरादून
विजय बहुगुणा-पुराना भवन (ओल्ड बीजापुर हाउस), राज्य अतिथि गृह, बीजापुर, देहरादून

पढ़ें: उत्तराखंड में 150 फार्मासिस्टों की नियुक्ति का रास्ता साफ
दैनिक जागरण ने छेड़ी थी व्यापक मुहिम
दैनिक जागरण ने पूर्व मुख्यमंत्रियों को सरकारी आवास समेत तमाम मुफ्त सुविधाओं के खिलाफ जन जागरण करते हुए आठ अक्टूबर, 2014 से 13 नवंबर, 2014 तक व्यापक मुहिम चलाई थी। इस मुहिम को युवाओं, छात्रों, महिलाओं, वरिष्ठ नागरिकों, बुद्धिजीवियों, शिक्षाविदों, विशेषज्ञों समेत समाज के हर वर्ग का भरपूर समर्थन मिला।
इस मुहिम का असर रहा कि पूर्व मुख्यमंत्री भुवनचंद्र खंडूड़ी ने दो आवासों में से एक आवास लौटा दिया था। इसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने भी आवास को छोड़कर अन्य सुविधाएं लौटा दी थीं।
वहीं, सरकार ने पूर्व मुख्यमंत्रियों की सुविधाओं के लिए पहले नियमावली पर मंत्रिमंडल की मुहर लगाई, बाद में इस नियमावली को वापस लेने को मजबूर होना पड़ा। इसके बाद सरकार ने आदेश जारी कर पूर्व मुख्यमंत्रियों के लिए सिर्फ सरकारी आवास की सुविधा रखी, अन्य सुविधाएं बंद की गईं। अब मुफ्त सरकारी आवास की सुविधा भी वापस ली गई है।

पढ़ें:-पूर्व मुख्यमंत्रियों ने हाई कोर्ट को बताया कि वे सरकारी बंगला खाली करने को हैं तैयार


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.