छात्रों को नशा बेचने वाले दो तस्कर गिरफ्तार, बताया ऐसे चलाते थे कारोबार
छात्रों को नशे की लत देकर अभ्यस्त बनाने वाले दो तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़े हैं। उन्होंने बताया कि कैसे वे अपना कारोबार चलाते थे।
देहरादून, [जेएनएन]: देहरादून पुलिस ने नशे का कारोबार करने वाले एक युवक को पकड़ा है। तस्कर ने बताया कि कैसे वह छात्रों को पहले नशे की लत देता था।
देहरादून पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी। क्लेमेंनटाउन क्षेत्र में आशारोड़ी चेक पोस्ट पर पुलिस ने दो मिलाप रस्तोगी उर्फ वासु (20 वर्ष) पुत्र स्व. कुमार निवासी आशीर्वाद एन्क्लेव थाना बसंत विहार, हाल बीएससी एनीमेशन प्रथम वर्ष स्टूडेंट इन ग्राफिक एरा कलेमेंनटाउन को 6 ग्राम अवैध स्मैक (मॉर्फिन) एवं आमिर खान (21 वर्ष) पुत्र जहांगीर निवासी ग्राम तासीपुर थाना नांगल जिला सहारनपुर हाल सीमा द्वार टॉन बसंत विहार देहरादून को 130 ग्राम चरस सहित में गिरफ्तार किया।
पढ़ें: रामनगर पुलिस ने शातिर वाहन चोर किया गिरफ्तार, चार बाइक बरामद
पूछताछ में उन्होंने बताया कि आमिर खान सहारनपुर का रहने वाला है, जो सहारनपुर से सस्ते दामों पर चरस खरीद कर लाकर यहां छात्रों को मोटे दामो में बेचता था। सह आरोपी मिलाप उक्त स्मैक को बिहारीगढ़ से लेकर खुद इस्तेमाल करता था और बेचता था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।