डोईवाला में हत्या के बाद अर्द्धनग्न हालत में फेंका शव
डोईवाला की केशवपुरी बस्ती में एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ। समझा जा रहा है कि हत्या के बाद शव को यहां फेंका गया। लाश अर्द्धनग्न अवस्था में थी।
डोईवाला, [जेएनएन]: डोईवाला की केशवपुरी बस्ती में एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ। समझा जा रहा है कि हत्या के बाद शव को यहां फेंका गया। लाश अर्द्धनग्न अवस्था में थी।
केशव पुरी बस्ती डोईवाला में प्रमोद कुमार की बेकरी के समीप नहर के किनारे ग्रामीणों ने अर्द्धनग्न अवस्था में एक व्यक्ति का लाश देखी। इस पर ग्राम प्रधान रवि पाल ने पुलिस को सूचना दी।
यह भी पढ़ें: हत्यारे पिता को धक्का देकर बेटे ने पूछा, क्यों खत्म किया परिवार
सूचना पर डोईवाला कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। मृतक की उम्र करीब 40 से 45 वर्ष के बीच बताई जा रही है।
यह भी पढ़ें: पत्नी को पहाड़ी से धकेला और सास व बच्चों को गंगा में फेंका
आशंका जताई जा रही है कि हत्या कर लाश को यहां फेंका गया। मृतक की आंख व शरीर में कई जगह धारदार हथियार से हमले के निशान पाए गए हैं। शरीर पर बनियान के सिवा अन्य कोई कपड़ा नहीं था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।