पत्नी ने बेटे के साथ मिलकर पति को मार डाला
चमोली जिले में एक महिला ने पुत्र के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। हत्या की वजह गृह कलह बताई जा रही है।
चमोली, [जेएनएन]: चमोली जिले के दूरस्थ घाट ब्लाक में गुफा के भीतर झाड़ियों में एक अधेड़ का शव मिलने से सनसनी फैल गई। आरोप है कि पत्नी और बेटे ने मिलकर उसकी हत्या की है। जानिए ऐसा क्या हो गया जो पत्नी ही बन गई अपने पति की कातिल।
नायाब तहसीलदार ने बताया कि ल्वांणी गांव की महिलाएं घास काटने जंगल गई थीं। इस दौरान तेज बदबू से वे परेशान हो गईं। तलाश करते-करते वे गुफा के भीतर चली गईं। वहां झाड़ियों में सड़ा हुआ शव पड़ा था। महिलाओं ने इस बारे में ग्रामीणों को बताया।
पढ़ें: बीवी को आत्महत्या को मजबूर करने पर पति को एक वर्ष कैद
ग्रामीणों की सूचना पर राजस्व पुलिस शव को जिला अस्पताल गोपेश्वर लाई। माणिकी के पटवारी मालस्ता देवराड़ी ने बताया कि मरने वाले की शिनाख्त ल्वाणी गांव के स्वांरू लाल (55 वर्ष) के रूप में हुई है।
ग्रामीणों के अनुसार स्वांरू लाल अर्धविक्षिप्त था और गांव में कम ही रहता था। 28 दिसंबर से वह नजर नहीं आया, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। शव मिलने के बाद स्वांरू का भाई प्रतापी लाल गांव पहुंचा और रिपोर्ट दर्ज कराई।
पढ़ें:-खटीमा में अवैध संबंधों के चलते युवक की हत्या की
पूछताछ में मृतक की पत्नी जेठुली देवी ने बताया कि स्वांरू अक्सर उनसे मारपीट करता था। कुछ दिन पहले भी उसने उन्हें बुरी तरह मारा पीटा। 28 दिसंबर को उसने पुत्र धनवीर लाल के साथ मिलकर पहले पति के सिर पर डंडों से वार किया।
उसके बेहोश होने पर घसीट कर एक किलोमीटर दूर गुफा तक ले गए और पत्थर से सिर कुचल दिया। जेठुली और धनवीर मेहनत-मजदूरी कर परिवार का गुजर बसर करते हैं। धनवीर के अलावा जेठुली की तीन छोटी बेटियां भी हैं। पुलिस ने हत्या के आरोप में महिला को गिरफ्तार कर लिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।