देहरादून में दोहरा हत्याकांड, सगे भाई-बहन का कत्ल
देहरादून के एक होटल में स्थित कमरे में भाई और उसकी नाबालिग बहन की खून से लथपथ लाश मिली है।
देहरादून, [जेएनएन]: देहरादून के राजपुर रोड पर स्थित अजंता होटल में भाई और उसकी नाबालिग बहन की खून से लथपथ लाश मिली है। लड़के की उम्र 20 साल और उसकी बहन की 10 साल बताई जा रही है। दोनों सतनाम मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं।
देहरादून एसएसपी स्वीटी अग्रवाल का कहना है कि प्रथम दृष्टियां यह मामला मर्डर लग रहा है। लेकिन मामले की जांच फोरेंसिक टीम कर रही है। बता दें कि पूरा कमरा खून से लथपथ था। लड़की की बॉडी बाथरूम में मिली।
मृत युवक का नाम आलोक गौतम पुत्र महेंद्र गौतम है। जबकि मृतका बच्ची का नाम अनामिका बताया गया है। कमरे में मिले आधार कार्ड में दोनों की मां का सुमन गौतम है।
पढ़ें: आढ़ती के पिता की हत्या के विरोध में खटीमा सब्जी मंडी बंद
दोनों का पता ग्राम व पोस्ट- माझी, जिला सतना, मध्य प्रदेश है। पुलिस को जांच में पता लगा है कि सुबह 11 बजे दोनों अजंता होटल में आये थे। उसके बाद कमरे से बाहर नहीं निकले। ना ही कोई आर्डर किया। शाम को जब हाउस कीपिंग वाले आये तो अंदर रूम में खून ही खून था। आलोक कमरे में मृत पड़ा था जबकि अनामिका की लाश बाथरूम में मिली।
पढ़ें-अपशब्द कहने से मना किया तो चाकू मारकर कर दी हत्या
माना जा रहा है कि कोई इनका पीछा करते हुए होटल आया और हत्या को अंजाम देकर फरार हो गया। ये भी आशंका है कि आलोक ने अनामिका का कत्ल करने के बाद खुद आत्महत्या ना की हो। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।