अपशब्द कहने से मना किया तो चाकू मारकर कर दी हत्या
रात को खाने के बाद एक वृद्ध बाहर टहल रहे थे। तभी सडक पर गाली देकर जा रहे युवक की उनसे कहासुनी हो गई। युवक ने पहले उन पर चाकू से हमला किया फिर ईंट से सिर पर वार कर हत्या कर दी।
खटीमा, [जेएनएन]: रात को खाना खाने के बाद एक वृद्ध घर के बाहर टहल रहे थे। इस दौरान एक युवक गाली देते हुए वहां से गुजर रहा था। उन्होंने उसे ऐसा करने इंकार किया तो गुस्से में आकर युवक ने पहले चाकू से उन्हें अधमरा कर जमीन पर गिरा दिया। फिर ईंट से सिर पर वार करके मौत के घाट उतार दिया।
यह सनसनीखेज मामला उधमसिंह नगर जनपद के खटीमा का है। इस्लाम नगर के रहने वाले 65 वर्षीय नन्हे बीती रात खाना खाने के बाद घर के बाहर टहल रहे थे। इसी दौरान एक युवक गाली देता हुआ रास्ते से गुजर रहा था। जिसे नन्हे ने गाली देने से मना किया इस पर नाराज हुए युवक ने चाकू निकालकर उनके गाल में वार कर दिया। जिससे वह गिर गए।
पढ़ें: तांत्रिक की हत्या में दो को आजीवन कारावास की सजा
इसके बाद युवक ने ईंट उठा कर उनके सिर पर वार कर दिया। हमला करने के बाद युवक वहां से भाग निकला लहूलुहान नन्हे को तत्काल अस्पताल लाया गया। हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उन्हें बाहर रेफर कर दिया। नन्हे के पुत्र पप्पू अली ने बताया कि उन्हें इलाज के लिए बरेली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उनकी मौत हो गई।
पढ़ें: हत्यारे पिता व दो पुत्रों को कोर्ट ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा
पप्पू ने बताया कि हमला करने वाला युवक भी इस्लाम नगर का रहने वाला समीर उर्फ़ चांद है जिसके विरुद्ध कोतवाली पुलिस में तहरीर दे दी गई है। कोतवाल चंचल शर्मा ने बताया कि मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और आरोपी युवक की तलाश की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।