Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तांत्रिक की हत्या में दो को आजीवन कारावास की सजा

    By BhanuEdited By:
    Updated: Tue, 20 Dec 2016 06:10 AM (IST)

    जिला एवं सत्र न्यायाधीश कुमकुम रानी की कोर्ट ने तांत्रिक की साजिशन हत्या करने मामले में दोषी दो अभियुक्तों को आजीवन करावास व पांच-पांच हजार अर्थदंड की सजा सुनाई।

    नैनीताल, [जेएनएन]: जिला एवं सत्र न्यायाधीश कुमकुम रानी की कोर्ट ने तांत्रिक की साजिशन हत्या करने मामले में दोषी दो अभियुक्तों को आजीवन करावास व पांच-पांच हजार अर्थदंड की सजा सुनाई।
    उल्लेखनीय है 15 जनवरी 2011 में काशीपुर रोड रामनगर में एक अज्ञात शव मिला। इसकी सूचना पर शाहपुरा, थाना टांडा, रामपुर निवासी इकराम हुसैन पहुंचा और शव की शिनाख्त भाई इंतजार हुसैन पुत्र अब्दुल सलाम के रूप में की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें-युवती से किशोर समेत दो ने किया था सामूहिक दुष्कर्म, कोर्ट ने दी ये सजा
    पुलिस ने जांच के बाद नाजिर हुसैन पुत्र कलुवा निवासी रदपुरा, ठाकुरद्वारा हाल निवासी ढेला बस्ती लक्ष्मीपुर थाना काशीपुर, उधमसिंह नगर, रईश पुत्र जीशान पुत्र अकबर, निवासी बिजड़ा धोबिपुरा, थाना मिलक रामपुर को गिरफ्तार किया।

    पढ़ें: शादी का झांसा देकर फरार था प्रेमी, पुलिस ने पकड़कर करवाई शादी
    अभियोजन की ओर से डीजीसी फौजदारी सुशील कुमार शर्मा द्वारा 14 गवाह पेश किये गए। सुबूत अभाव में एक आरोपी को दोषमुक्त करार किया गया है।
    पढ़ें: किशोर ने सातवीं की छात्रा पर तेजाब फेंकने की दी धमकी

    पढ़ें: जेठानी के नाम से फेसबुक पर आइडी बनाकर की अश्लील बातें, मुकदमा दर्