Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किशोर ने सातवीं की छात्रा पर तेजाब फेंकने की दी धमकी

    By Gaurav KalaEdited By:
    Updated: Sun, 18 Dec 2016 06:27 AM (IST)

    उधमसिंह नगर में एक पिता ने थाने में पहुंचकर एक किशोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। तहरीर में बताया कि वह उसकी नाबालिग बेटी से छेड़छाड़ कर चुका है। साथ ही तेजाब फेंकने की धमकी दी है।

    काशीपुर, [जेएनएन]: एक व्यक्ति ने किशोर पर अपनी बेटी से छेड़खानी करने व तेजाब डालने की धमकी देने का आरोप लगाया है। मामले में किशोर और व्यक्ति की पुत्री दोनों नाबालिग हैं।
    यह सनसनीखेज मामला जनपद उधमसिंह नगर का है। मानपुर रोड स्थित मोहल्ला कचनालगाजी निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को दी तहरीर मे कहा कि उसकी बेटी एक स्कूल की कक्षा सात की छात्रा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: जेठानी के नाम से फेसबुक पर आइडी बनाकर की अश्लील बातें, मुकदमा दर्ज
    उसी मोहल्ले का ही एक किशोर अक्सर उसकी बेटी के साथ छेड़खानी करता है। उसकी वीडियो भी बना ली है। इससे वह बेहद डरी-सहमी रहती है। छात्रा के पिता ने छेड़खानी करने वाले युवक के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

    पढ़ें:-पासपोर्ट बनाने दफ्तर पहुंचा युवक, सुनकर लगा ऐसा शॉक, उड़ गए होश

    पढ़ें: पूर्व न्यायाधीश काटजू के खिलाफ वाद दायर, फेसबुक पर गांधी और बोस के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी

    पढ़ें:-विवाहिता को फेसबुक में मिले गंदे मैसेज, जब पति ने पढ़ा तो हो गया हंगामा