किशोर ने सातवीं की छात्रा पर तेजाब फेंकने की दी धमकी
उधमसिंह नगर में एक पिता ने थाने में पहुंचकर एक किशोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। तहरीर में बताया कि वह उसकी नाबालिग बेटी से छेड़छाड़ कर चुका है। साथ ही तेजाब फेंकने की धमकी दी है।
काशीपुर, [जेएनएन]: एक व्यक्ति ने किशोर पर अपनी बेटी से छेड़खानी करने व तेजाब डालने की धमकी देने का आरोप लगाया है। मामले में किशोर और व्यक्ति की पुत्री दोनों नाबालिग हैं।
यह सनसनीखेज मामला जनपद उधमसिंह नगर का है। मानपुर रोड स्थित मोहल्ला कचनालगाजी निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को दी तहरीर मे कहा कि उसकी बेटी एक स्कूल की कक्षा सात की छात्रा है।
पढ़ें: जेठानी के नाम से फेसबुक पर आइडी बनाकर की अश्लील बातें, मुकदमा दर्ज
उसी मोहल्ले का ही एक किशोर अक्सर उसकी बेटी के साथ छेड़खानी करता है। उसकी वीडियो भी बना ली है। इससे वह बेहद डरी-सहमी रहती है। छात्रा के पिता ने छेड़खानी करने वाले युवक के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।