पूर्व न्यायाधीश काटजू के खिलाफ वाद दायर, फेसबुक पर गांधी और बोस के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी
फेसबुक पर महात्मा गांधी व सुभाषचंद्र बोस के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में पूर्व न्यायाधीश मार्कंडेय काटजू के खिलाफ सिविल जज के न्यायालय में वाद दायर किया है।
हरिद्वार, [जेएनएन]: फेसबुक पर महात्मा गांधी व सुभाष चंद्र बोस के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में रूल ऑफ लॉ एंड जस्टिस के अध्यक्ष ने उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश मार्कंडेय काटजू के खिलाफ सिविल जज दीपाली शर्मा के न्यायालय में वाद दायर किया है।
वादीगण रूल ऑफ लॉ एंड जस्टिस के अध्यक्ष अरविंद श्रीवास्तव एवं अधिवक्ता सुनील कुमार गुप्ता ने कहा कि उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश एवं प्रेस परिषद ऑफ इंडिया के पूर्व चेयरमैन मार्कंडेय काटजू ने अपने सोशल ब्लॉग पर महात्मा गांधी व सुभाषचंद्र बोस के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी दर्ज की थी।
पढ़ें:-उत्तराखंड के पूर्व सीएम 16 दिसंबर तक खाली करेंगे सरकारी आवास
इससे उन्हें आघात पहुंचा है। उन्होंने न्यायालय से विपक्षी को इस तरह की टिप्पणी करने से रोके जाने की मांग की। न्यायालय ने इस मामले में सुनवाई के लिए 24 नवंबर की तिथि नियत की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।