विवाहिता को फेसबुक में मिले गंदे मैसेज, जब पति ने पढ़ा तो हो गया हंगामा
हरिद्वार में एक अनजान शख्स विवाहिता को उसी की आईडी ने गंदे मैसेज कर रहा था। जब उसके पति ने उन मैसेजों को पढ़ा तो घर में हंगामा हो गया।
हरिद्वार, [जेएनएन]: एक विवाहिता का कहना है कि उसकी पुरानी आईडी से कोई शख्स उसे ही गंदे मैसेज कर रहा है। जब उसके पति ने उन संदेशों को पढ़ लिया। तो वह भी उससे नाराज हो गया है। विवाहिता परेशान हैं, उसे समझ नहीं आ रहा, क्या करे।
मामला हरिद्वार जनपद के कनखल थाना क्षेत्र का है। कनखल थाना क्षेत्र के संदेशनगर निवासी 30 वर्षीय विवाहिता ने शिकायत कर पुलिस को बताया कि कुछ समय पहले उसके देवर ने उसके नाम की फेसबुक आइडी बनाई थी। कुछ महीने इस आइडी को विवाहिता ने प्रयोग किया।
पढ़ें: पूर्व न्यायाधीश काटजू के खिलाफ वाद दायर, फेसबुक पर गांधी और बोस के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी
करीब दो महीने पहले विवाहिता ने नया मोबाइल ले लिया। साथ ही नई फेसबुक आइडी बनवा ली। आरोप है कि किसी अनजान युवक की ओर से पुरानी फेसबुक आइडी को चलाकर विवाहिता को ही मैसेज भेजे जा रहे हैं। इस पर उसका पति भी उससे नाराज है।
पढ़ें-रेस्टोरेंट में बहन को प्रेमी संग देख चढ़ा भाई का पारा, ऐसे सिखाया सबक..
विवाहिता का आरोप है कि युवक द्वारा उसके परिचित महिला को गाली गलौज वाले शब्द प्रयोग कर गंदे मैसेज भी भेजे गए। इस पर महिला की ओर से उसके घर आकर आपत्ति जताई गई। कनखल थाना के कार्यवाहक थानाध्यक्ष भगतदास ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। एसओजी से संपर्क कर नंबर उपलब्ध कराया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।