Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्रिकेट प्रतियोगिता में डीबीएस और केएल डीएवी पीजी कॉलेज रुड़की जीते

    By gaurav kalaEdited By:
    Updated: Mon, 24 Oct 2016 12:03 PM (IST)

    देहरादून में चल रही अंतर महाविद्यालयी क्रिकेट प्रतियोगिता में डीबीएस और केएल डीएवी पीजी कॉलेज रुड़की ने अपने-अपने मुकाबले जीते।

    देहरादून, [जेएनएन]: एचएनबी गढ़वाल विवि की अंतर महाविद्यालयी क्रिकेट प्रतियोगिता में डीबीएस पीजी कॉलेज देहरादून ने एसआरटीसी टिहरी को 26 रन से हराया। दूसरे मैच में केएल डीएवी पीजी कॉलेज रुड़की ने डीआइएमआर श्यामपुर ऋषिकेश को 13 रन से हराया।
    महाराणा प्रताप स्पोटर्स कॉलेज के मैदान में चल रही प्रतियोगिता में डीबीएस कॉलेज व एसआरटीसी टिहरी के बीच पहला मैच खेला गया। डीबीएस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए एकलव्य डोभाल (16), सौरव रावत (45), शिवेंद्र सिंह (25) व अतुल (नाबाद 19) की बदौलत निर्धारित 15 ओवर में पांच विकेट खोकर 117 रन बनाए। टिहरी के लिए रमेश चौहान ने दो विकेट हासिल किए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: दिल्ली में हुए बैडमिंटन प्रतियोगिता में उत्तराखंड के शटलरों ने जीते चार पदक
    लक्ष्य का पीछा करने उतरी एसआरटीसी टिहरी की टीम निर्धारित ओवर में आठ विकेट खोकर 91 रन ही बना सकी। कुलदीप (27), विपिन राणा (14) व प्रकाश नेगी (नाबाद 14) ने सर्वाधिक योगदान दिया। डीबीएस के लिए प्रसोनजीत बोस व शिवेंद्र ने दो-दो विकेट चटकाए।

    पढ़ें:-नैनीताल बना अंडर-19 राज्यस्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का चैंपियन
    दूसरा मैच केएल डीएवी पीजी कॉलेज रुड़की व डीआइएमआर श्यामपुर के बीच खेला गया। रुड़की ने पहले खेलते हुए आकाश त्यागी के नाबाद अद्र्धशतक (56) व वैभव त्यागी (35) की बदौलत निर्धारित 15 ओवर में तीन विकेट पर 121 रन बनाए।

    पढ़ें: देहरादून में क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता में सहसपुर ने जीती ट्रॉफी
    जवाब में डीआइएमआर की टीम निर्धारित ओवर में छह विकेट खोकर 108 रन ही बना सकी। दीपक बिष्ट (48), सचिन शर्मा (15) व रोबिन रावत (25) का संघर्ष टीम के काम नहीं आ सका। रुड़की के लिए वैभव त्यागी ने चार विकेट झटके। तीसरे मैच में पीजी कॉलेज जयहरीखाल के मैदान पर न आने पर एसबीएस बालावाला देहरादून को वॉकओवर दे दिया गया।

    पढ़ें: उत्तराखंड के आर्यमान और हिमाचल के धनंजय बने टेनिस विजेता

    पढ़ें: सहरन, जसपाल और ऋषि ने बॉक्सिंग मुकाबले जीत कर अगले दौर में किया प्रवेश