सिलेंडर में लीकेज से लगी आग, घर का सामान जला
थाना सहसपुर अंतर्गत केदारावाला में सिलेंडर में लीकेज के कारण एक घर में आग से दस हजार रुपये की नगदी समेत घरेलू सारा सामान स्वाहा हो गया।
विकासनगर, [जेएनएन]: थाना सहसपुर अंतर्गत केदारावाला में सिलेंडर में लीकेज के कारण एक घर में आग से दस हजार रुपये की नगदी समेत घरेलू सारा सामान स्वाहा हो गया। अग्निशमन केंद्र विकासनगर से मौके पर पहुंचे कर्मियों को आग पर काबू पाने में एक घंटे तक मशक्कत करनी पड़ी।
केदारावाला में गुलशेर पुत्र हनीफ के घर में सिलेंडर लीकेज के चलते आग लग गई। गुलशेर आग पर काबू पाने के लिए कुछ कर पाता, इससे पहले आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। ग्रामीणों ने किसी तरह से जलते सिलेंडर को बाहर लाकर आग बुझाई।
पढ़ें-एचडीएफसी बैक के एटीएम में अचानक लगी आग, अफरा-तफरी
घर में लगी आग में पांच कुंतल गेहूं, दस हजार रुपये की नगदी, सोफा, बैड आदि घरेलू सामान खाक हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंची अग्निशमन की टीम को आग बुझाने के लिए करीब एक घंटे तक मशक्कत करनी पड़ी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।