Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एचडीएफसी बैक के एटीएम में अचानक लगी आग, अफरा-तफरी

    By gaurav kalaEdited By:
    Updated: Mon, 05 Sep 2016 07:30 AM (IST)

    उधमसिंह नगर जनपद में रुद्रपुर स्थित इंद्रानगर रामलीला मैदान के सामने स्थित एचडीएफसी एटीएम में अचानक आग लग गई। अचानक आग लग जाने से बाजार में अफरा-तफरी मच गई।

    रुद्रपुर, [जेएनएन]: उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जनपद में रुद्रपुर स्थित इंद्रानगर रामलीला मैदान के सामने स्थित एचडीएफसी एटीएम में अचानक आग लग गई। अचानक आग लग जाने से बाजार में अफरा-तफरी मच गई। कुछ ही देर में पूरा एटीएम जलकर खाक हो गया।
    जानकारी के मुताबिक, रविवार सुबह अचानक एटीएम धू-धू कर जल उठा। आस-पास गुजर रहे लोगों ने आग देखी तो मदद के लिए पुकार लगाई। आस-पास रहने वाले लोग घर से बाहर निकले और बाल्टीयों से पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश शुरू की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: रामनगर की प्लाईवुड फैक्ट्री में लगी आग, लाखों का नुकसान
    इस बीच फायर बिग्रेड और पुलिस को भी दुर्घटना की सूचना मिली। फायर बिग्रेड के पहुंचने तक आग पर काबू पाया जा चुका था। इधर, मौके पर पहुंची पुलिस से शॉर्ट सर्किट से दुर्घटना का मामला मान रही है। एटीएम का एसी बुरी तरह जल गया है।

    पढ़ें: 'पढ़ाई का बोझ अब नहीं सह सकती', लिखकर छात्रा ने खुद पर लगा दी आग
    फ्लोर, वायरिंग व अन्य उपकरणों को भी काफी नुकसान पहुंचा है। हालांकि एटीएम बॉक्स आग की चपेट में नहीं आया है।

    पढ़ें: महिला को उसी के घर में जिंदा जलाकर मार डाला, शव बिस्तर के नीचे दबाया