'पढ़ाई का बोझ अब नहीं सह सकती', लिखकर छात्रा ने खुद पर लगा दी आग
रुद्रप्रयाग में बारहवी की एक छात्रा ने खुद पर आग लगाकर आत्महत्या कर दी। खुदकुशी करने से पहले उसने एक सुसाइड नोट भी लिखा।
रुद्रप्रयाग, [जेएनएन]: उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में बारहवी की एक छात्रा ने खुद पर आग लगाकर आत्महत्या कर दी। खुदकुशी करने से पहले उसने एक सुसाइड नोट भी लिखा। उस नोट में छात्रा ने लिखा कि वह पढ़ाई का बोझ अब और नहीं उठा सकती।
घटना रुद्रप्रयाग जनपद के जखोली क्षेत्र की है। पुलिस सूत्रों के अनुसार मंगलवार देर शाम जखोली तहसील के मुन्नादेवल ग्राम निवासी दीप्ति डिमरी (18 वर्ष) पुत्री रमेश डिमरी ने अपने ऊपर मिट्टी तेज छिड़क कर आग लगा दी थी।
पढ़ें: 'मैं अपनी मां को मरते हुए नहीं देख सकता', लिखकर गेस्ट टीचर ने कर ली आत्महत्या
उसे पहले उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां स्थिति गंभीर होने पर उसे बेस चिकित्सालय श्रीनगर रेफर किया गया, लेकिन श्रीनगर में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। छात्रा सत्तर फीसदी से अधिक जल चुकी थी, जिससे छात्रा की स्थिति काफी नाजुक बनी हुई थी।
पढ़ें:-फंदे से लटककर महिला की मौत, ससुरालियों पर हत्या का आरोप
पुलिस उपाधीक्षक श्रीधर बडोला ने बताया कि छात्रा की देर रात मौत हो गई थी। परिजनों ने पुलिस को मृतका का सोसाइड नोट भी दिया है, जिसमें मौत का कारण पढ़ाई को अधिक बोझ होना बताया गया है। छात्रा राजकीय इंटर कालेज सिद्धसौड में 12वीं की छात्रा थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।