Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुस्लिमों को छूट देकर देवभूमि की पहचान खत्म करने में जुटे सीएम: बलूनी

    By BhanuEdited By:
    Updated: Thu, 22 Dec 2016 07:05 AM (IST)

    मुस्लिम समुदाय के सरकारी कर्मचारियों को जुमे के दिन डेढ़ घंटे के विशेष अवकाश देने के मामले में भाजपा ने एक बार फिर मुख्यमंत्री हरीश रावत पर हमला बोला।

    देहरादून, [राज्य ब्यूरो]: कैबिनेट के मुस्लिम समुदाय के सरकारी कर्मचारियों को जुमे के दिन डेढ़ घंटे के विशेष अवकाश देने के मामले में भाजपा ने एक बार फिर मुख्यमंत्री हरीश रावत पर हमला बोला। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल बलूनी ने कहा कि हरीश रावत देवभूमि को शरिया कानून के मुताबिक चलाना चाहते हैं। वह अपने पद की गरिमा और मर्यादा सत्ता के लालच में गंवा चुके हैं और देवभूमि के मूल चरित्र तथा पहचान को खत्म करने में जुटे है।
    एक बयान में भाजपा प्रवक्ता अनिल बलूनी ने कहा कि मुख्यमंत्री हरीश रावत ने 2008 में हरिद्वार लोकसभा चुनाव की तैयारियों के समय से ही फूट डालो और राज करो की नीति पर काम शुरू कर दिया था। उनकी तुष्टिकरण की नीति बार बार सामने आई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें-परिवारवाद के मुद्दे पर किशोर ने सीएम समेत कई दिग्गजों को घेरा
    उन्होंने सवाल उठाया कि मुख्यमंत्री कैबिनेट में मुस्लिम कर्मचारियों को जुमे की नमाज के लिए छुट्टी का प्रावधान करते हैं, लेकिन विरोध के कारण अन्य धर्मों को भी पूजा अर्चना के लिए छुट्टी की घोषणा करते है, क्या नए आदेशों को लेकर जो बयान दिए जा रहे हैं, उन्हें कैबिनेट ने पास किया है।

    पढ़ें-नोटबंदी कालाधन नहीं गरीबों को मिटाने की स्कीम: अंबिका सोनी
    उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सीमा से लगे राज्य के कस्बों और नगरों में संप्रदाय विशेष के डेढ़ लाख अवैध वोट बनाए हैं। इनके कारण राज्य की 22 सीटों का वास्तविक रुझान और जनादेश प्रभावित होगा।

    पढ़ें-कांग्रेस में टिकट को मारामारी, शक्ति प्रदर्शन के साथ सिफारिश भी

    बलूनी के मुताबिक उन्होंने केंद्रीय चुनाव आयोग को पत्र भी लिखा है कि उत्तर प्रदेश के मतदाता उत्तराखंड में भी भारी संख्या में अवैध रूप से दर्ज हुए हैं। मुख्यमंत्री पर सीबीआइ जांच का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि वह सत्ता के लालच में सांप्रदायिक वैमनस्य का वातावरण बनाकर राज्य को जाति, क्षेत्र, धर्म के आधार पर बांटना चाहते हैं।
    पढ़ें-कैबिनेट मंत्री प्रीतम पंवार का ऐलान, धनोल्टी से लड़ेंगे चुनाव

    पढ़ें-कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की जनसभा 23 को अल्मोड़ा में