कैबिनेट मंत्री प्रीतम पंवार का ऐलान, धनोल्टी से लड़ेंगे चुनाव
शहरी विकास व पशुपालन मंत्री प्रीतम सिंह पंवार ने टिहरी पहुुंचकर कहा कि वह इस बार धनौल्टी से ही चुनाव लड़ेंगे।
नैनबाग, [जेएनएन]: उत्तराखंड के शहरी विकास व पशुपालन मंत्री प्रीतम सिंह पंवार ने कहा कि धनोल्टी विधानसभा में कई उल्लेखनीय विकास कार्य हुए हैं। जिनका जनता को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि वह इस बार धनोल्टी विधान सभा से ही चुनाव लड़ेंगे।
टिहरी गढ़वाल के प्रखंड जौनपुर के तहत गरखेत में उद्यान संचल दल केंद्र के उद्घाटन पर शहरी विकास मंत्री प्रीतम सिंह पंवार ने कहा कि लंबे समय से क्षेत्र की जनता की मांग गरखेत में उद्यान सचल दल केंद्र खोलने मांग आज पूरी हुई है।
पढ़ें: चला चाबुकः उत्तराखंड के 58 नेता चुनाव के लिए अयोग्य घोषित
इसमें क्षेत्र की जनता को इसका लाभ मिलेगा। उन्होंने आगामी 2017 में धनोल्टी विधान सभा से लड़ने का ऐलान करते हुए कहा कि विकास के दम पर वह जनता के बीच जाएंगे। वहीं थत्यूड़ के कंडालगांव में पशु सेवा केंद्र का उद्घाटन जिला पंचायत सदस्य जमुना नौटियाल ने किया।
पढ़ें-मोदी ने खुद को ईमानदार साबित करने के लिए की नोटबंदी: इंदिरा हृदयेश
इस मौके पर जिला उद्यान अधिकारी अमर सिंह, इन्द्र दला नौटियाल, प्रधान दिनेश रावत, क्षेत्र पंचायत सदस्य नरेश पंवार, श्याम सिंह चंदेल, राजेन्द्र सिंह रावत, सीमा राणा, प्रधान रंगीता देवी, गुणानंद चमोली, सुभाष पैन्यूली, राजेन्द्र नौटियाल, रामलाल जोशी, जयपाल सिंह राणा, विनोद राणा आदि उपस्थित थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।