एम्स में दाखिले की परीक्षा 28 मई को, जानिए पूरा शेड्यूल
एम्स में एमबीबीएस के दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा अगले साल 28 मई को आयोजित होगी। जानिए खबर में परीक्षा के बाद का पूरा शेड्यूल।
देहरादून, [जेएनएन]: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में एमबीबीएस के दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा अगले साल 28 मई को आयोजित होगी। जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन फरवरी मध्य से शुरू होंगे। परीक्षा ऑनलाइन और हिंदी व अंग्रेजी दोनों भाषा में होगी।
मेडिकल शिक्षा के क्षेत्र में एम्स देश का सबसे प्रतिष्ठित संस्थान है। एमबीबीएस कोर्स में प्रवेश के इच्छुक उम्मीदवारों की स्क्रीनिंग के लिए यह अपनी अलग एंट्रेंस एग्जाम आयोजित करता है। चूंकि यह राष्ट्रीय महत्व का प्रतिष्ठित संस्थान है, ऐसे में उम्मीदवारों की संख्या भी काफी बड़ी होती है। यही कारण है कि एम्स प्रवेश परीक्षा बेहद कठिन मानी जाती है।
पढ़ें: अब अगर कॉलेज ने स्टूडेंट्स को प्रोस्पेक्टस बेचा तो खैर नहीं
एम्स ऋषिकेश में एमबीबीएस की सौ सीट हैं। इसमें 50 सीटें सामान्य, 27 ओबीसी, 15 एससी और आठ एसटी वर्ग के लिए आरक्षित हैं। इसके अलावा एम्स नई दिल्ली में 72 और पटना, भोपाल, जोधपुर, रायपुर व भुवनेश्वर में सौ-सौ सीटों पर प्रवेश होंगे।
सभी संस्थानों में कुल 672 सीटों में से 337 सामान्य, 181 ओबीसी, 101 एससी, 53 एसटी और एक सीट विदेशी छात्र-छात्राओं के लिए आरक्षित हैं। इसके अलावा शारीरिक रूप से अक्षम अभ्यर्थियों के लिए तीन फीसद क्षैतिज आरक्षण की व्यवस्था है।
पढ़ें: उत्तराखंडः बोर्ड परीक्षा को चुनाव आयोग से लेनी होगी अनुमति
वीआर क्लासेज के प्रबंध निदेशक वैभव राय ने बताया कि तीन घंटे की प्रवेश परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे। जिसमें भौतिकी, रसायन और जीव विज्ञान से 60-60 और सामान्य ज्ञान से 20 प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक सही जवाब पर अभ्यर्थी को एक अंक मिलेंगे, जबकि हर गलत जबाव के लिए -1/3 अंक काटे जाएंगे। एक से अधिक जवाब भी गलत ही माना जाता है।
महत्वपूर्ण तिथियां
-प्रवेश परीक्षा-28 मई
-आवेदन शुरू-फरवरी मध्य
-आवेदन की अंतिम तिथि-मार्च तृतीय सप्ताह तक
-एडमिट कार्ड-मई प्रथम सप्ताह
पढ़ें-सीबीएस ब्रांच में खाता न होने पर रोकी 1.70 लाख की पेंशन
-रिजल्ट-14 जून
-प्रथम काउंसलिंग-तीन से छह जुलाई
-द्वितीय काउंसलिंग-तीन अगस्त
-तृतीय काउंसलिंग-5 सितंबर
-ओपन काउंसलिंग-26 सितंबर
पढ़ें-उत्तराखंड: 461 पीटीए शिक्षकों को मिलेगी नियमित नियुक्ति
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।