सीबीएस ब्रांच में खाता न होने पर रोकी 1.70 लाख की पेंशन
सीबीएस ब्रांच में खाता न खुलवाने वाले प्रदेश के 1.70 लाख वृद्ध, विधवा व दिव्यांगों की पेंशन पर रोक लगा दी गई है। इन्हें अब दिसंबर में दी जाने वाली पेंशन की दूसरी किश्त नहीं मिलेगी।
देहरादून, [अंकित सैनी]: सीबीएस ब्रांच में खाता न खुलवाने वाले प्रदेश के 1.70 लाख वृद्ध, विधवा व दिव्यांगों की पेंशन पर रोक लगा दी गई है। इन्हें अब दिसंबर में दी जाने वाली पेंशन की दूसरी किश्त नहीं मिलेगी। शासन के अनुसार यदि इन लोगों को पेंशन का लाभ लेना है तो इन्हें सीबीएस ब्रांच बैंक में खाता खुलवाना होगा।
पेंशन प्रणाली को पारदर्शी बनाने के लिए शासन पिछले दो साल से पेंशनधारकों से अपने खाते सीबीएस ब्रांच में खुलवाने की अपील कर रहा है। हालांकि, बड़ी संख्या में लोगों ने यह व्यवस्था अपना भी ली। लेकिन, अब भी प्रदेश में 6.75 लाख में से 1.70 लाख लोग डाकघर, मिनी बैंक व मनीऑर्डर के जरिये ही पेंशन का लाभ ले रहे हैं।
पढ़ें-उत्तराखंड: 461 पीटीए शिक्षकों को मिलेगी नियमित नियुक्ति
अब इस संबंध में अंतिम फैसला ले लिया गया। कोषागार ने इन पेंशनरों के लिए सभी जिलों के समाज कल्याण अधिकारियों को पैसा जारी करने से मना कर दिया है। साथ ही यह शर्त भी रखी गई है कि जब तक उक्त लोग सीबीएस ब्रांच बैंक में खाता नहीं खुलवा लेते, तब तक उनके खातों में पेंशन नहीं भेजी जाए।
पढ़ें: उत्तराखंड की सौ करोड़ की देनदारी माफी से केंद्र का इन्कार
शहरी क्षेत्र के ज्यादा खाताधारक
रोक लगाने से पहले शासन ने ऐसे लोगों की जांच की तो पता चला है कि डाकघर, मिनी बैंक व मनीऑर्डर के जरिये पेंशन लेने वाले ज्यादा लोग शहरी क्षेत्रों के हैं। जबकि, इन क्षेत्रों में सीबीएस ब्रांच बैंकों की भी भरमार है। पेंशन पर रोक लगाने का यह बड़ा कारण है।
आधी किस्त भी रुकेगी
फिलहाल तीन माह अक्टूबर, नवंबर व दिसंबर की पेंशन लोगों के खातों में भेजी जानी है। आधी किस्त समाज कल्याण विभाग अक्टूबर में भेज चुका है। दिसंबर में बाकी की आधी किस्त भेजी जानी है। लेकिन, कोषागार ने इन लोगों को इस आधी किस्त के लिए भी मना कर दिया है।
पढ़ें: हंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन मंगला माता को मिला उत्तराखंड रत्न
सीबीएस ब्रांच में खाता खुलवाने पर होगी जारी
समाज कल्याण विभाग के अपर सचिव मनोज चंद्रन के मुताबिक सीबीएस ब्रांच में खाता न खुलवाने वाले 25 फीसद पेंशनधारकों की पेंशन पर रोक लगा दी गई है। अब इन लोगों को सीबीएस ब्रांच बैंक में खाता खुलवाने पर ही पेंशन जारी होगी।
पढ़ें: उत्तराखंड का प्रोमिसिंग सेक्टर है पॉवर सेक्टर: हरीश रावत
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।