Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्‍तराखंड का प्रोमिसिंग सेक्‍टर है पॉवर सेक्‍टर: हरीश रावत

    By Gaurav KalaEdited By:
    Updated: Tue, 29 Nov 2016 06:05 AM (IST)

    उत्‍तरांचल पॉवर कॉरपोरेशन के वार्षिक अधिवेशन में सीएम हरीश रावत ने कहा कि पिछले दो तीन वर्षो में काफी सराहनीय कार्य हुआ है। लगभग 23 से 24 घंटे बिजली दी जा रही है।

    देहरादून, [जेएनएन]: उत्तरांचल पावर इंजीनियर्स एसोसिएशन के वार्षिक अधिवेशन में मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि पावर सेक्टर उत्तराखण्ड का प्रोमिसिंग सेक्टर है। पिछले दो तीन वर्षों में इस क्षेत्र में अच्छा काम हुआ है। लगभग 23-24 घंटे बिजली दी जा रही है। लाईन लॉस कम करने की और सम्भावना है।
    उन्होंने कहा कि लाईन लॉस कम करने को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए। विभागीय प्रमोशन की प्रक्रिया में तेजी लाने व बिजली विभाग में सुधार लाने पर प्राप्त अतिरिक्त आय का कुछ भाग कार्मिकों के साथ साझा करने के भी निर्देश दिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें-राष्ट्रीय दल से चुनाव लड़ने का सवाल ही नहीं: प्रीतम पंवार
    कार्यक्रम में प्रमुख सचिव डा. उमाकांत पंवार, यूपीसीएल के प्रभारी एमडी एमके जैन, पिटकुल एवम यूजेवीएनएल के एमडी एसएन वर्मा, एसोसिएशन के पदाधिकारी मौजूद थे।

    पढ़ें-नोटबंदी से उत्तराखंड को 700 करोड़ का नुकसान: सीएम

    पढ़ें: गाली-गलौज यात्रा बनकर रह गई भाजपा की परिवर्तन यात्रा: हरीश रावत