Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साईं जन्म और कर्म से हैं मुसलमान: शंकराचार्य

    ज्योतिर्पीठ और द्वारका-शारदा पीठ के शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती ने कहा कि साईं जन्म व कर्म से मुसलमान हैं। उन्होंने कभी भी गंगा को नहीं माना, कभी पूजा नहीं की।

    By sunil negiEdited By: Updated: Sat, 18 Jun 2016 04:30 AM (IST)

    चमोली, [जेएनएन]: ज्योतिर्पीठ और द्वारका-शारदा पीठ के शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती ने कहा कि साईं जन्म व कर्म से मुसलमान हैं। उन्होंने कभी भी गंगा को नहीं माना, कभी पूजा नहीं की। उन्होंने यह बात बदरीनाथ स्थित शंकराचार्य आश्रम में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें:-अब भरने लगे हैं उत्तराखंड में तीन वर्ष पूर्व आई दैवीय आपदा के जख्म
    मुस्लिमों के भरोसे राज कर रही यूपी सरकार
    शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार मुसलमानों के भरोसे चल रही है। उन्होंने कैराना से हिंदुओं को पलायन करने के बजाए उन्हें दृढ़ता से वहीं डटे रहने की सलाह दी। शंकराचार्य ने गंगा को पहाड़ों के अंदर कैद करने पर भी चिंता जताई। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में नदियों को कतई भी नहीं बांधा जाना चाहिए।
    पढ़ें:-केदारनाथ आपदा के तीन सालः आज भी राह ताक रही अंतिम निशानियां
    पुराणों में पांच देवों की ही होती पूजा
    शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती ने देश में साईं की पूजा पर आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि हमारे पुराणों में पांच देवों की ही पूजा होती है। उनमें हैं शिव, शक्ति, विष्णु, सूर्यनारायण और गणेश भगवान। उन्होंने कहा कि साईं जन्म व कर्म से मुसलमान हैं।

    पढ़ें:-ऐसा क्या होगा कि 21 जून को एक पल के लिए गायब हो जाएगी हमारी परछाई, क्लिक करें..

    टेलीविजन के माध्यम से फैला रहे भ्रम
    उन्होंने कहा कि साईं ने कभी भी गंगा को नहीं माना, कभी पूजा नहीं की। साईं के समर्थकों ने टेलीविजन के माध्यम से झूठे चमत्कारों का प्रचार-प्रसार कर यह भ्रम फैलाया की साईं भगवान हैं। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म में व्यक्ति की पूजा नहीं की जाती है, बल्कि भगवान की पूजा की जाती है।

    पढ़ें:-गंगोत्री स्थित सूर्यकुंड में दिया था भगीरथ ने सूर्य को अर्घ्य

    गुरुद्वारों व मस्जिद में क्यों नहीं होती साईं की पूजा
    उन्होंने कहा कि साईं अपूज्य हैं। आज साईं का भ्रम जनता में फैलाने के लिए साईं की मूर्ति पूजा हो रही है। उन्होंने सवाल किए कि गुरुद्वारों व मस्जिद में साईं की पूजा क्यों नहीं की जाती। कहा कि यदि साईं भगवान रहते तो लातूर में पानी का संकट क्यों गहराता।

    पढ़ें:-केदारनाथ मंदिर इतने सौ सालों तक दबा रहा बर्फ के अंदर, जानने के लिए पढ़ें...


    उत्तराखंड के सभी तीर्थों की एक सूची बने
    शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती ने कहा कि उत्तराखंड के छोटे-छोटे तीर्थों के दर्शन देश विदेश के यात्रियों को होने चाहिए। कहा कि उन्होंने सरकार से उत्तराखंड के सभी तीर्थों की एक सूची बनाने का आग्रह किया है। यह भी आग्रह किया है कि इन तीर्थों में यात्रियों को पहुंचाने के लिए सरकारी बसों का संचालन किया जाए। शंकराचार्य ने देश में बांधों का विरोध भी किया। कहा कि बांध बनाने से नदियों की पवित्रता भी समाप्त हो रही है।

    पढ़ें:-गीता और रामायण पाठ्यक्रम में हों शामिल : शंकराचार्य