राज्य आंदोलनकारी का दर्जा देने की मांग को बागेश्वर में प्रदर्शन
राज्य आंदोलनकारी का दर्जा देने की मांग को लेकर राज्य आंदोलनकारी संगठन ने जिला मुख्यालय में प्रदर्शन किया।
बागेश्वर, [जेएनएन]: राज्य आंदोलनकारी का दर्जा देने की मांग को लेकर राज्य आंदोलनकारी संगठन ने जिला मुख्यालय में प्रदर्शन किया। उन्होंने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर शीघ्र आंदोलनकारी का प्रमाण पत्र देने की मांग की।
राज्य आंदोलनकारी संगठन के जिलाध्यक्ष पूरन पाठक के नेतृत्व में विभिन्न क्षेत्र के आंदोलनकारी जिला मुख्यालय पहुंचे। इस दौरान जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया गया।
पढ़ें-आय प्रमाण पत्र बनाने में परेशानी के विरोध में क्षेत्रवासियों का प्रदर्शन
इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि आंदोलनकारियों ने राज्य आंदोलन में भूमिका निभाने के प्रमाण प्रशासन को सौंप दिए हैं, लेकिन अभी तक उन्हें प्रमाण पत्र निर्गत नहीं किए जा रहे हैं।
पढ़ें: मुस्लिम समाज ने दिया नारा, पाकिस्तान को घोषित करो आतंकवादी देश
प्रदर्शन करने वालों में घनश्याम जोशी, बबलू कांडपाल, हरीश सिंह आदि शामिल थे। सभा के बाद आंदोलनकारी संगठन ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर शीघ्र प्रमाण पत्र निर्गत किए जाने की मांग की। साथ ही मांग न माने जाने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।
पढ़ें-आपदा का जायजा लेने पहुंची टीम का ग्रामीणों ने किया घेराव
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।