मुस्लिम समाज ने दिया नारा, पाकिस्तान को घोषित करो आतंकवादी देश
जामा मस्जिद तिराहे पर मुस्लिम समाज के लोगों ने पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि पाक को आतंकवादी देश घोषित किया जाए।
हरिद्वार, [जेएनएन]: हरिद्वार में जामा मस्जिद तिराहे पर मुस्लिम समाज के युवाओं ने पाकिस्तान का पुतला फूंककर रोष जताया। प्रदर्शनकारियों ने आंतकवाद का खात्मा किए जाने की मांग की है। प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तान पर आतंकवाद को समर्थन देने का आरोप लगाया।
ईदगाह कमेटी के सदर हाजी इरफान अंसारी के नेतृत्व में ज्वालापुर जामा मस्जिद तिराहे पर मुस्लिम समाज के लोग एकत्र हुए। इस दौरान पचास से अधिक युवाओं ने पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी कर पुतला आग के हवाले कर दिया।
इस दौरान हाजी इरफान अंसारी ने कहा कि प्रत्येक धर्म समुदाय के लोगों को आतंकवाद का खुलकर विरोध करना चाहिए। आरोप लगाया कि पाकिस्तान देश आतंकवाद को बढ़ावा देने में लगा लगा हुआ है।
पढ़ें-मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने किया प्रदर्शन
उन्होंने कहा कि भारत को पाकिस्तान से किसी भी तरह का संबंध नहीं रखना चाहिए। कहा कि प्रत्येक शहीद वीर सैनिकों के परिवार के साथ देश का सच्चा नागरिक अपनी संवेदना रखता है।
प्रदर्शनकारी शहाबुद्दीन अंसारी ने कहा कि पाकिस्तान बार बार नापाक हरकतें कर देश के अमन चैन को समाप्त करने में लगा है। आरोप लगाया कि देश की सीमाओं में आतंकवादी भेजकर नापाक हरकतें की जा रही है।
कहा कि देश के वीर सैनिक अपने प्राणों की आहूति देकर भी देश की जनता एवं सीमाओं की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहूति देने से पीछे नहीं हटते हैं। प्रदर्शनकारी अंकित चौहान ने बताया कि भारत देश सौहार्द एवं एकता की मिसाल है। मुस्लिम समाज के योगदान को भी राष्ट्र हित में भुलाया नहीं जा सकता है।
पढ़ें:-उत्तरकाशी में ग्राम प्रधानों ने ब्लॉक मुख्यालयों में की तालाबंदी
प्रदर्शनकारी अफजल अंसारी ने कहा कि आतंकवाद का कोई मजहब नहीं होता है। आतंकवाद मानवता के लिए कलंक है। प्रदर्शन करने वालों में अजमत, वक्कार, जावेद पीर, सैफ, बशर, चौधरी अफजल अल्वी, सुनहरा अंसारी, चांद मुजम्मिल, मुस्तकीम अंसारी, बीएस तेजियान, नावेद खान आदि शामिल थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।