Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आय प्रमाण पत्र बनाने में परेशानी के विरोध में क्षेत्रवासियों का प्रदर्शन

    By BhanuEdited By:
    Updated: Tue, 11 Oct 2016 02:10 AM (IST)

    आय प्रमाण पत्र बनाने में आ रही दिक्कतों को दूर करने की मांग को लेकर क्षेत्रवासियों ने तहसील पहुंचकर प्रदर्शन किया।

    सितारगंज, उधमसिेंह नगर [जेएनएन]: आय प्रमाण पत्र बनाने में आ रही दिक्कतों को दूर करने की मांग को लेकर क्षेत्रवासियों ने तहसील पहुंचकर प्रदर्शन किया।
    सभासद मुन्नी देवी के नेतृत्व में प्रदर्शनकारियों ने तहसीलदार के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी प्रेषित किया। उन्होंने कहा कि बाल विकास विभाग की ओर से आंगनबाड़ी कार्यकत्री और सहायिका पद की विज्ञप्ति निकली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें-आपदा का जायजा लेने पहुंची टीम का ग्रामीणों ने किया घेराव

    इसमें शहरी क्षेत्र के आवेदकों के लिए सालाना 21206 और ग्रामीण आवेदक के लिए 15976 रुपये आय निर्धारित की गई है। इसके बावजूद राजस्व विभाग की ओर से 2400 रुपये मासिक आय प्रमाण पत्र बनाया जा रहा है। इससे कारण शहरी क्षेत्र के सैकड़ों आवेदक आवेदन नहीं कर पा रहे है।

    पढ़ें: मुस्लिम समाज ने दिया नारा, पाकिस्तान को घोषित करो आतंकवादी देश
    उन्होंने मांग की है कि आय प्रमाण पत्रों के नियम में बदलाव किया जाए। प्रदर्शन करने वालों में वहीद खान, जावेद सिद्दीकी, स्माइल, भईये अंसारी, रमेश, जाबिर, गुड्डू, अल फैज, मुख्त्यार, शेर अली, अर्शिल, जमशेद, फरहीन, अतीक, युनूस आदि शामिल थे।
    पढ़ें:-उत्तरकाशी में ग्राम प्रधानों ने ब्लॉक मुख्यालयों में की तालाबंदी

    पढ़ें-मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने किया प्रदर्शन