Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लाठीचार्ज के खिलाफ फूटा गुस्सा, भाजयुमो ने फूंके सीएम के पुतले

    By BhanuEdited By:
    Updated: Wed, 14 Dec 2016 07:00 AM (IST)

    भाजयुमो कार्यकर्ताओं पर लाठी फटकारने के विरोध में भाजयुमो के कार्यकर्ताओं का गुस्सा फूट पड़ा। बागेश्वर और गरुड़ में कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर सीएम के पुतले फूंके।

    बागेश्वर, [जेएनएन]: कपकोट मे भाजयुमो कार्यकर्ताओं पर लाठी फटकारने के विरोध में भाजयुमो के कार्यकर्ताओं का गुस्सा फूट पड़ा। बागेश्वर और गरुड़ में कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर सीएम के पुतले फूंके।
    बागेश्वर के एसबीआई तिराहे पर भाजयुमो कार्यकर्ता एकत्र हुए और जोरदार प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा सरकार विपक्ष की आवाज डंडे के बल पर दबाना चाहती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें-चमोली जिले को पिछड़ा क्षेत्र घोषित करने की मांग को लेकर अनशन
    इस दौरान सीएम का पुतला भी जलाया गया। प्रदर्शन करने वालों मे जिलाध्यक्ष मनोज ओली, आदर्श कठायत, धीरेंद्र परिहार, राजकुमार मेहतास, हरीश मेहरा, सुरेश सोनियाल आदि शामिल थे।

    पढ़ें:-दो साल से पेंशन न मिलने से गुस्साए लोगों ने शुरू किया आंदोलन
    गरुड़ में फूंका सीएम का पुतला


    लाठीचार्ज के विरोध में भाजयुमो मंडल इकाई गरुड़ ने मुख्यमंत्री हरीश रावत का पुतला फूंका। कार्यकर्ताओँ ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री अब तानाशाही पर उतर आए हैं।

    पढ़ें: युवक की हत्या के खुलासे को लेकर पूर्व विधायक ने दिया धरना
    भाजयुमो के प्रदेश कार्यसमिति के विशेष सदस्य नवीन खोलिया के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारे लगाए। इस दौरान कैलाश खुल्बे, अभय नेगी, पंकज बोरा, हिमांशु खाती, योगेश वर्मा, उपेंद्र जोशी आदि शामिल थे।
    पढ़ें-राज्य आंदोलनकारियों ने तहसील पर की तालाबंदी, दिया धरना