राज्य आंदोलनकारियों ने तहसील पर की तालाबंदी, दिया धरना
राज्य आंदोलनकारियों ने आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाने वालों का सूची में चिह्नीकरण न होने पर तहसील पर प्रदर्शन किया। इस दौरान तहसील पर तालाबंदी भी की गई।
द्वाराहाट, अल्मोड़ा [जेएनएन]: राज्य आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाने के बावजूद चिह्नीकरण न होने से गुस्साए आंदोलनकारियों का धैर्य जवाब दे गया। आंदोलनकारियों ने तहसील कार्यालय में तालाबंदी की और धरना दिया।
राज्य आंदोलनकारियों को चिह्नित करने की मांग को लेकर आंदोलनकारी पिछले दिनों आंदोलन पर थे। दो दिन पूर्व उपजिलाधिकारी रजा अब्बास से वार्ता के बाद भी उन्होंने धरना स्थगित कर दिया था।
पढ़ें-अतिथि शिक्षक बोले, मांगे नहीं मानी तो करेंगे आत्मदाह
उनकी मांग पर जब कोई कार्यवाही शुरू नहीं हुई तो आज आंदोलनकारी जुलूस के रूप में तहसील पहुंचे और तालाबंदी कर राज्य सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की।
पढ़ें:-सड़क की मांग को लेकर ग्रामीणों ने शुरू की भूख हड़ताल
उन्होंने चेतावनी दी की यदि जल्द मांगे नहीं मानी गई तो आंदोलन तेज किया जाएगा। इस मौके पर मनोहर दत्त जोशी, किशन सिंह, मनोज अधिकारी, महेश त्रिपाठी, दीपक राणा, गोपाल सिंह, धनी राम, मोहन सिंह, हीरा सिंह थापा, भुवन चंद्र, कुंदन राम, राम सिंह, लक्ष्मण सिंह आदि मौजूद थे।
दोपहर करीब साढ़े बारह बजे एसडीएम रजा अब्बास द्वाराहाट पहुंचे और आंदोलनकारियों से वार्ता की। उन्होंने आश्वस्त किया कि 14 दिसंबर को आंदोलनकारियों की मौजूदगी में सारी पत्रावली का अध्ययन कर जिला समिति को संदर्भित किया जाएगा। इस पर आंदोलनकारियों ने 14 दिसंबर तक आंदोलन स्थगित कर दिया। साथ ही चेतावनी दी कि सकारात्मक कार्रवाई नही की तो 18 दिसंबर से पुनः आंदोलन होगा।
पढ़ें-विरोध जारी, सड़क पर ही सो रहे हैं आंदोलनरत अतिथि शिक्षक
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।