Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चमोली जिले को पिछड़ा क्षेत्र घोषित करने की मांग को लेकर अनशन

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Mon, 12 Dec 2016 07:00 AM (IST)

    संयुक्त युवा मंच के कार्यकर्ता रविंद्र बर्त्‍वाल व योगेंद्र बर्त्‍वाल चमोली जिले को पिछड़ा क्षेत्र घोषित करने की मांग लेकर अनशन कर रह हैं।


    गोपेश्वर, [जेएनएन]: संपूर्ण चमोली जनपद को पिछड़ा क्षेत्र घोषित करने की मांग को लेकर संयुक्त युवा मंच के कार्यकर्ता रविंद्र बर्त्वाल व योगेंद्र बर्त्वाल का कलक्ट्रेट परिसर में आमरण अनशन दूसरे दिन भी जारी रहा।

    अनशनकारियों का कहना है कि पहले भी अनशन के बाद जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा शीघ्र ही उनकी मांग को शासन स्तर पर पहुंचाकर निराकरण का भरोसा दिलाया था, परंतु एक माह बीत जाने के बाद भी इस मांग पर शासन स्तर से कोई कार्रवाई नहीं हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें-राज्य आंदोलनकारियों ने तहसील पर की तालाबंदी, दिया धरना
    अनशनकारियों के समर्थन में कई लोगों ने दिनभर धरना भी दिया। दूसरी ओर जोशीमठ विकासखंड को पिछड़ा ब्लाक घोषित किए जाने की मांग को लेकर पैनखंडा विकास संघर्ष समिति का धरना 92वें दिन भी जारी रहा।

    पढ़ें: युवक की हत्या के खुलासे को लेकर पूर्व विधायक ने दिया धरना
    समिति के कार्यकर्ताओं ने अपनी मांग के समर्थन में जोशीमठ नगर में जुलूस निकालकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन भी किया। जोशीमठ तहसील परिसर में धरना देने वालों में प्रेमलता बिष्ट, पवित्रा नंबूरी, कुसुम सती, सुमति राणा, लक्ष्मी बिष्ट, बिंदु भट्ट, सरस्वती भंडारी, कुंती डिमरी समेत कई ग्रामीण शामिल थे।

    पढ़ें:-दो साल से पेंशन न मिलने से गुस्साए लोगों ने शुरू किया आंदोलन