Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दो साल से पेंशन न मिलने से गुस्‍साए लोगों ने शुरू किया आंदोलन

    By Gaurav KalaEdited By:
    Updated: Sun, 11 Dec 2016 05:00 AM (IST)

    2 साल से पेंशन न मिलने पर गुस्साए लोगों ने अल्‍मोड़ा जनपद के बग्वालीपोखर में आंदोलन शुरू कर दिया है। शीघ्र मांगें पूरी न होने पर आमरण अनशन की चेतावनी दी है।

    द्वाराहाट, [जेएनएन]: छूट गए लोगों को अभी तक राशनकार्ड वितरित न किए जाने तथा समाजकल्याण द्वारा पात्रों को 2 साल से पेंशन न मिलने पर गुस्साए लोगों ने अल्मोड़ा जनपद के बग्वालीपोखर में आंदोलन शुरू कर दिया है। शीघ्र मांगें पूरी न होने पर आमरण अनशन की चेतावनी दी है।
    बग्वालीपोखर चौराहे पर क्रमिक अनशन पर भंडरगांव के क्षेत्र पंचायत सदस्य भूपाल भंडारी क्रमिक अनशन पर बैठे। मौके पर आयोजित सभा को सम्बोधित करते उन्होंने कहा पंचायत प्रतिनिधि लंबे समय से गांवों के वंचित लोगों को राशनकार्ड उपलब्ध कराने की मांग कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: युवक की हत्या के खुलासे को लेकर पूर्व विधायक ने दिया धरना
    लेकिन शासन-प्रशासन अभी तक सोया पड़ा है। जितने कार्ड विकासखंड को मिलने की बात कही जा रही है, वह ऊंट के मुंह में जीरा है। कहा कि विगत दो वर्षो से पात्रों को समाजकल्याण की पेंशन नही मिल पाई है। जिस कारण विधवाओं, वृद्धा व दिव्यांगों के लिए जीवनयापन करना दूभर हो चला है।

    पढ़ें-राज्य आंदोलनकारियों ने तहसील पर की तालाबंदी, दिया धरना
    मांग शीघ्र पूरी न होने पर आमरण अनशन की चेतावनी दी। मौके पर शंकर सिंह, मोहन राम, विनोद अधिकारी, किशन राम, राजेंद्र सिंह, दीवान मेहता, पूरन सिंह आदि मौजूद थे।

    पढ़ें-विरोध जारी, सड़क पर ही सो रहे हैं आंदोलनरत अतिथि शिक्षक