Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बंदरों ने किया ऐसा काम, जोखिम में पड़ गई लोगों की जान, रोकना पड़ा यातायात

    By BhanuEdited By:
    Updated: Sat, 03 Sep 2016 03:54 PM (IST)

    अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाईवे पर उत्पाती बंदरों ने एक घंटे तक यातायात को रोके रखा। पाड़ली की पहाड़ी से बंदरों के झुंड ने सुबह पत्थर बरसाने शुरू कर दिए।

    रानीखेत, [जेएनएन] अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाईवे पर उत्पाती बंदरों ने एक घंटे तक यातायात को रोके रखा। पाड़ली की पहाड़ी से बंदरों के झुंड ने सुबह पत्थर बरसाने शुरू कर दिए। इससे हाईवे पर वाहनों में सवार लोगों भी पत्थरों की चपेट में आने से बाल-बाल बचे।
    पर्वतीय क्षेत्र में जंगली जानवरों के आतंक से ग्रामीण हमेशा ही त्रस्त रहते हैं। बंदर, लंगूर, जंगली सुअर जहां खड़ी फसलों को रौंद रहे हैं। वहीं तेंदुआ और भालू लोगों पर अक्सर हमला करते रहते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें-दो लंगूरों ने ठप कर दी नैनीताल में पानी की सप्लाई, जानिए कैसे
    अल्मोड़ा और नैनीताल की सीमा पर पाडली की पहाड़ी पर सुबह बंदरों का झुंड एकत्र हो गया। इस स्थान पर अक्सर पहाड़ी दरकती रहती है। यहां बंदरों के उत्पात के चलते पहाड़ी से हाईवे पर पत्थर गिरने लगे।

    पढ़ें-उत्तराखंड में हर माह 20 हेक्टेयर खेत तबाह कर रहे वन्यजीव
    ऐसे में वाहन चालकों वाहनों को पीछे कर जान बचानी पड़ी। करीब एक घंटे तक बंदरों का उत्पात चलता रहा और लोग दूर खड़े होकर पत्थरों के गिरने का क्रम थमने का इंतजार करते रहे। कुछ लोगों के हल्ला मचाने पर ही बंदर वहां से भागे। इसके बाद ही यातायात सुचारु हो सका।
    पढ़ें: बंदरों की चतुराई से वन विभाग चित, किसान परेशान

    पढ़ें: उत्तराखंड में बंदरों और लंगूरों की संख्या को जानकर चौंक जाएंगे आप...

    पढ़ें: हरिद्वार रेलवे स्टेशन में बंदरों के हमले से दिल्ली के दो यात्री घायल