Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दो लंगूरों ने ठप कर दी नैनीताल में पानी की सप्‍लाई, जानिए कैसे

    By gaurav kalaEdited By:
    Updated: Wed, 31 Aug 2016 11:37 AM (IST)

    नैनीताल के कई इलाकों में दो लंगूरों की वजह से बड़ी मुश्किल पैदा हो गई। इन दोनों की वजह से शहर के कई इलाकों में पानी की सप्‍लाई दो घंटे तक ठप रही।

    नैनीताल, [जेएनएन]: नैनीताल शहर के कई इलाकों में सुबह उसे घंटे पानी की सप्लाई ठप रही। वजह पानी की कमी नहीं, बल्कि दो लंगूर रहे। चौंक गए न जी हां, दो लंगूरों की वजह से लोगों को पानी नहीं मिल पाया। जानिए, कैसे।
    बुधवार को नैनीताल शहर के कई इलाकों में सुबह सात बजे से नौ बजे तक पानी की सप्लाई ठप रही। वजह रही दो लंगूर का जल संस्थान के मल्लीताल मुख्य पम्प हॉउस की बिजली लाइन में दो लंगूरों का चिपकना।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: हरिद्वार रेलवे स्टेशन में बंदरों के हमले से दिल्ली के दो यात्री घायल
    करंट से दोनों लंगूर मर गए और मुख्य पम्प की लाइन फूंक गई। जिससे पानी की सप्लाई बाधित हो गई। नतीजन, शहरवासियों को पानी की जरुरत पूरी करने के लिए प्राकर्तिक स्रोतों पर निर्भर रहना पड़ा। अधिशासी अभियंता जगदीप चौधरी के अनुसार कुछ घंटों के बाद पानी की सप्लाई सुचारू हो गई है।

    पढ़ें-उत्तराखंड में हर माह 20 हेक्टेयर खेत तबाह कर रहे वन्यजीव

    पढ़ें: बंदरों की चतुराई से वन विभाग चित, किसान परेशान

    पढ़ें: उत्तराखंड में बंदरों और लंगूरों की संख्या को जानकर चौंक जाएंगे आप...