Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तराखंड में बंदरों और लंगूरों की संख्या को जानकर चौंक जाएंगे आप...

    By BhanuEdited By:
    Updated: Sun, 31 Jul 2016 07:01 AM (IST)

    71 फीसद वन भूभाग वाले उत्तराखंड में बंदरों की संख्या 1.46 लाख है, जबकि लंगूर 54800। राज्य में पहली बार कराई गई बंदर-लंगूर गणना के नतीजे यही बता रहे हैं।

    देहरादून, [केदार दत्त]: 71 फीसद वन भूभाग वाले उत्तराखंड में बंदरों की संख्या 1.46 लाख है, जबकि लंगूर 54800। राज्य में पहली बार कराई गई बंदर-लंगूर गणना के नतीजे यही बता रहे हैं। हालांकि, अभी इसकी आधिकारिक घोषणा होनी बाकी है।
    संरक्षित क्षेत्रों में कार्बेट नेशनल पार्क सबसे आगे है। उसके दोनों प्रभागों रामनगर व हल्द्वानी में 11300 बंदर हैं, जबकि वन प्रभागों में अल्मोड़ा वन प्रभाग में सबसे ज्यादा 9477 बंदर पाए गए। बंदरों व लंगूरों की संख्या का बेसलाइन डेटा मिलने के बाद वन्यजीव महकमा अब इनके संरक्षण और इन्हें आबादी की ओर आने से रोकने के लिए ठोस कदम उठा सकेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें-अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस: कॉर्बेट नेशनल पार्क में बढ़ी बाघों की संख्या
    वन्यजीव महकमे ने गत वर्ष 10 से 13 दिसंबर राज्यभर में अपर प्रमुख वन संरक्षक डॉ.धनंजय मोहन के निर्देशन में बंदर व लंगूरों की गणना की। इसके लिए वनकर्मियों की टीमों ने बंदर-लंगूर की न सिर्फ प्रत्यक्ष रूप से गिनती की, बल्कि इनके समूहों की बाकायदा जीपीएस रीडिंग भी ली।
    गणना के विश्लेषण के नतीजे अब सामने आने लगे हैं, इसमें राज्य में बंदर व लंगूरों की संख्या 200800 सामने आई। हालांकि, वन महकमे ने अभी यह सार्वजनिक नहीं की है। यही नहीं, शहरी क्षेत्रों में बंदरों की संख्या, प्रभागवार घनत्व का नक्शा समेत अन्य बिंदुओं को लेकर अभी विश्लेषण चल रहा है।

    पढ़ें:-उत्तराखंड के कार्बेट पार्क में होगी जैविक खेती
    बता दें कि राज्यभर में बंदर के समूह एक बड़ी समस्या के रूप में उभरे हैं। स्थिति ये हो चली है कि बंदर फसलों को क्षति पहुंचा ही रहे, घरों में भी बेखौफ घुस रहे हैं। आए दिन लोग इनके हमलों में जख्मी हो रहे हैं।
    इस सबको देखते हुए अब वन्यजीव महकमे के पास बंदरों की संख्या का आंकड़ा उपलब्ध होने से अब इस दिक्कत से निबटने के लिए प्रभावी कदम उठाए जा सकेंगे।

    पढ़ें:-उत्तराखंड में होगी बाघों की गणना, वन विभाग ने की तैयारी
    जल्द सार्वजनिक होंगे नतीजे
    प्रमुख वन संरक्षक एवं मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक उत्तराखंड डीबीएस खाती के अनुसार राज्य में बंदर-लंगूरों की संख्या सामने आ गई है। विभिन्न बिंदुओं के दृष्टिगत आंकड़ों का विश्लेषण किया जा रहा है। जल्द ही सभी नतीजे सार्वजनिक कर दिए जाएंगे। बेस लाइन डेटा मिलने के बाद अब इसके आधार कदम उठाए जाएंगे
    क्षेत्रों में बंदर
    प्रभाग-----------------------संख्या
    तराई पूर्वी-------------------9963
    अल्मोड़ा----------------------9477
    रामनगर----------------------8400
    नैनीताल----------------------7500
    तराई पश्चिमी---------------7100
    टिहरी-------------------------7020
    कालसी------------------------6900
    कार्बेट पार्क (रामनगर)------6000
    कार्बेट पार्क (हल्द्वानी)-----5300
    देहरादून-----------------------4900
    राजाजी पार्क------------------4600
    पढ़ें:-कॉर्बेट व राजाजी में छह महीने के लिए पर्यटकों की नो एंट्री