पूर्व फौजी देता था चोरियों को अंजाम, सामान सहित गिरफ्तार
अल्मोड़ा जनपद में विभिन्न स्थानों पर चोरियों के मामले में पुलिस ने पूर्व फौजी को गिरफ्तार किया। उससे चोरी का सामान भी बरामद किया गया। वह सेना के अधिकारियों के घर भी चोरी करता था।
रानीखेत, अल्मोड़ा [जेएनएन]: अल्मोड़ा जनपद में विभिन्न स्थानों पर चोरियों के मामले में पुलिस ने पूर्व फौजी को गिरफ्तार किया। उसकी निशानदेही पर चोरी का सामान भी बरामद किया गया।
बीते वर्ष के आखिर व इस साल की शुरुआत में दो सैन्य अफसरों के यहां चोरी हुई थी। इसके साथ ही करीब पांच दिन पूर्व रानीखेत स्थित केंद्रीय विद्यालय की आवासीय कॉलोनी में चार घरों के ताले तोड़कर दो घरों से सामान चोरी हुआ था।
यह भी पढ़े: पुलिस ने फरार चल रहे आरोपी को किया गिरफ्तार
पुलिस ने सेना छोड़ चुके पूर्व फौजी को गिरफ्तार कर सभी चोरियों के खुलासे का दावा किया। आरोपी के पास से चोरी का लैपटॉप, मोबाइल सेट आदि बरामद किए गए हैं।
पुलिस के मुताबिक बीते वर्ष अक्टूबर में सैन्य क्षेत्र स्थित कर्नल हरिदासन के कमरे में सेंध लगा सामान पार कर लिया गया था। इस साल फरवरी में मेजर अमित सांगवान के यहां भी चोरी हुई। पांच दिन पूर्व केंद्रीय विद्यालय की आवासीय कॉलोनी में तीन शिक्षिकाओं व एक कर्मचारी के घर का ताला तोड़कर चोर दो घरों से लैपटॉप, मोबाइल सेट के साथ ही ढाई हजार रुपये ले गए थे।
यह भी पढ़ें: टप्पेबाजों ने रिटायर्ड फौजी से 50 हजार उड़ाए
मुखबिर की सूचना तथा एटीएम की फुटेज के आधार पर पुलिस ने सिरकोट गांव बैजनाथ (बागेश्वर जनपद) में घर पर दबिश देकर देवेंद्र सिंह को दबोच लिया।
सीओ कमल राम आर्या के अनुसार गिरफ्तार युवक आठ कुमाऊं का सैनिक देवेंद्र सिंह ही चोरी की सभी वारदात में लिप्त रहा है। वह अपने बूते वारदात को अंजाम देकर बाइक से बागेश्वर जनपद स्थित घर चला जाता था।
यह भी पढ़ें: रुद्रपुर में एक दर्जन युवकों ने बाइक सवार तीन युवकों को लूटा
उन्होंने बताया कि आरोपी पिछले वर्ष लखनऊ स्थित यूनिट में एक कार्यक्रम के दौरान अपने कर्नल से भिड गया था। कोर्ट मार्शल से बचने के लिए देवेंद्र सेना से वीआरएस लेकर घर आ गया था। इसके बाद वह सेना के अफसरों के घर पर ही चोरी करने लगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।